
फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में रवि किशन जी के अपोजिट मैं पहली बार भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री लॉन्च हुई थी. डायरेक्टर थें बबलू सोनी. मेरे पिता बिपिन सिंह और माँ नीलिमा सिंह चूँकि शुरू से ही एक्टर हैं तो उनके जरिये ही मुझे ये फिल्म बैठे-बिठाये मिल गयी थी. जब मेरे घर डायरेक्टर साहब आये थें और उन्होंने पापा से बोला कि “अगर इनको इंट्रेस्ट है तो इनको लॉन्च करते हैं.” और रवि किशन जी के अपोजिट लीड रोल में तभी मुझे ऑफर कर दिया.
लेकिन उस दौरान मुझे फिल्म करने की इच्छा नहीं थी. काफी कोशिश के बाद मुझे मनाया गया. मैं भोजपुरी फिल्मों को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थी. बिहार से हूँ फिर भी मैं भोजपुरी भाषी नहीं हूँ इसलिए मुझे थोड़ा टफ लग रहा था. लेकिन चूँकि मैं पली-बढ़ी रही हूँ थियेटर के माहौल के ही इर्द-गिर्द और बचपन से मम्मी-पापा को एक्टिंग करते भी देख रही थी. उक्त फिल्म की शूटिंग का लोकेशन था गुजरात के राज पिपला में. तब मैं बहुत मोटी हुआ करती थी, गुलथुल टाइप की.


पापा हमेशा मेरे साथ सेट पर मौजूद रहते थें. तो एक-एक लाइन मुझे समझाते थें कि कैसे बोलना है, क्या नहीं करना है. तो सारी चीजें आसानी से होती गयीं. फिल्म रिलीज के बाद बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. तब इंडस्ट्री में पहली बार कोई लड़की पटना जैसे शहर से आयी थी. हर किसी ने बहुत प्रमोट किया, बहुत सपोर्ट किया, और दर्शकों ने भी मुझे पसंद किया.


मेरा पहला टीवी शो था ‘सावधान इण्डिया‘. उसी शो को देखने के बाद ज़ी टीवी वालों ने मुझे रिकमेंट किया ‘सर्विस वाली बहू’ के लिए. और वो मेरा पहला सीरियल था. उसमे बिहारी बेस्ड लैंग्वेज थी. जैसे पटना में हमलोग घर में बात करते हैं वही लैंग्वेज थी. मेरा बड़ा इंट्रेस्टिंग कैरेक्टर था, निगेटिव प्लस कॉमेडी. मुख्य किरदार में थें अतुल जी जो मेरे ससुर बने थें. तो मेरा और उनका ट्यूनिंग बहुत अच्छा रहता था और उसमे जितने भी हिंदी भाषी लोग थें उन सबको पता था कि मैं भोजपुरी हीरोइन हूँ. फिर भी हर किसी ने मुझे सम्मान दिया जो आमतौर पर ऐसा नहीं देखा जाता. ऐसे तो लोग भोजपुरी ऐक्ट्रेस को बड़ी गन्दी नजर से देखते हैं, उन्हें सम्मान नहीं देतें. चूँकि कॉन्सेप्ट ही बिहारी लैंग्वेज वाला था इसलिए तब हर कोई मुझे घेरकर बैठते थें कि “ये वाला लाइन कैसे बोलेंगे जरा बताओ ना.” और ऐसा सीनियर-सीनियर एक्टर्स बोलते थें. और यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, तब वो क्षण मुझे बहुत ही आनंदित कर जाता था.