सिटी हलचल
Reporting: Bolo Zindagi
पटना, दिनांक 03.05.2017, बुधवार, सायं 6 बजे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा छत्तीसगढ़और जम्मू कश्मीरमें शहीद हुएवीर जवानों कोश्रधांजलि देने हेतुकैंडल मार्च काआयोजन किया गया. कैंडल मार्च गाँधीसंग्रहालय से चलकरगाँधी मैदान कारगिलचौक तक संपन्नहुआ. इस आयोजनमें सखीरी महिलाविकास संस्थान, महिलास्वावलम्बन एवं बालकल्याण संस्थान, कीर्ति महिलाएवं बाल विकाससंसथान, शिवशांति फाउंडेशन, मातृशक्तिएवं बाल विकाससंसथान औरद आस्था जीवनऑर्गेनाइजेशन संस्थाओं ने सामूहिकरूप से सम्मिलितहोकर शहीदों कोभावभीनी श्रद्धांजलि दी.
Reporting: Bolo Zindagi

कार्यक्रम की संयोजक सुधा कुमारी ने कहा कि ‘देश के बाहरी दुश्मनो से निपटना आसान नहीं लेकिन देश के अंदरूनी दुश्मनों यानि नक्सलवादियों का सफाया तो किया ही जा सकता है. और नक्सलियों के मनसूबे तोड़ने में हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे.’
इन संस्थाओं ने एकसुर में सरकारसे गुजारिश कीकि देश केलिए कुर्बानहुए शहीदों केपरिवार खासकर उनके बीवी–बच्चों पर विशेषध्यान दिया जाये. ताकि भविष्य मेंउनका परिवार आभावसे बिखर नजाये एवं बच्चेगलत राह नअख्तियार कर लें. इस मौके परसमाजसेवी सुधा कुमारी, सविता कुमारी, ममताकुमारी, प्रिंसराज, लेखक राकेशसिंह ‘सोनू‘ औरअन्य लोगों नेअपनी मौजूदगी दर्शायी.