पटना, 25 दिसंबर, पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड, ओरो डेंटल कैम्प्स में क्रिसमस की शाम साईं फिजियोथेरेपी एवं ओरो डेंटल क्लिनिक के सौजन्य से संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे शहर के जाने-माने चिकित्सक जो संगीत से लगाव रखते हैं और शौकिया गाते हैं की भागीदारी देखने को मिली. इसके आलावा इस म्यूजिकल कंसर्ट में डॉक्टर्स ग्रुप के अलावा, आई.ए.एस. एवं आई.पी.एस.ग्रुप ने भी अपना योगदान दिया. यहाँ एक-दो नामों को छोड़ दें तो मौजूद हस्तियों में कोई भी प्रोफेशनल सिंगर नहीं थें. वे शौकिया सिंगर थें जो अपने प्रोफेशन के साथ-साथ म्यूजिक से प्रेम करते हैं. जिनमे बड़ा नाम था ए.डी.जी, बिहार पुलिस, श्री अलोक राज, डॉ. बसंत (फिजिसियन), डॉ. आशुतोष त्रिवेदी (निदेशक, ओरो डेंटल), डॉ. राजीव सिंह (निदेशक, साईं फिजियोथेरेपी), डॉ. आर. के. गोस्वामी (कैंसर रोग) एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमूल्य सिंह का. स्टेज पर परफॉर्म करनेवालों में थें डॉ. शेट्ठी, डॉ. आरती, डॉ. निशा, अभिषेक, शर्मीली एवं अन्य. लॉ एन्ड ऑर्डर, आलोक राज ने आज गला खराब होते हुए भी मंच पर से जब अपनी गायकी प्रस्तुत की तो वहां बैठी ऑडियंस की तरफ से तालियों की आवाज के साथ वन्स मोर की आवाज गूंजी. अलोक जी ने बताया कि मेरा गाला खराब है तो इसपर वहीँ मौजूद ओरो डेंटल के निदेशक डॉ. आशुतोष त्रिवेदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘काश सभी का गला आपकी तरह ही खराब हो और सभी इतना बढ़िया गायें.’ फिर उनके रिक्वेस्ट करने पर ए.डी.जी. आलोक राज जी ने एक और मधुर गीत अपनी आवाज में प्रस्तुत किया.
इस संगीतमय कार्यक्रम के आयोजक डॉ. आशुतोष त्रिवेदी एवं डॉ.राजीव सिंह ने भी अपनी गायकी से दर्शकों को लुभाया. डॉ. आशुतोष के कहने पर जब डॉ. राजीव मंच पर आएं तो उन्ही को डेडिकेट करते हुए यह गीत गाने लगें- ‘बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा… सलामत रहे दोस्ताना हमारा…..’ फिर क्या था, दोनों डॉक्टर दोस्तों ने अपनी गायकी से क्रिसमस की शाम को बेहतरीन बना दिया. इस म्यूजिकल शो में बैंड पप्पू दादा का था जिनके बारे में मशहूर है कि पटना में जो भी सेलेब्रिटी आते हैं तो उन्ही के बैंड को खोजते हैं. वहीँ आयोजक डॉ. राजीव सिंह ने ‘बोलो ज़िन्दगी’ को बताया कि इससे पहले हमने पटना में कराओके सिंगिंग स्टार कराया था और इस साल फिर कराओके सीजन 2 भी होगा. आनेवाले आगामी अप्रैल में हमलोग ओल्ड एज के जितने भी पॉपुलर सिंगर रह चुके हैं कोशिश करेंगे कि पटना में उन सबको एक मंच पर उतारें.’