15 सितंबर, पटना के खेमनीचक, ए. डी. एम. रोड स्थित “विद्यार्थी समूह संस्था” में गुरुवार को भव्य वार्षिक समारोह मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, भावपूर्ण नाटिका, बिहार की सभ्यता एवं संस्कृति की थीम पर आर्कषक प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि सदस्य श्रीमति माला सिन्हा जी ( वार्ड 44 की वार्ड परिषद् ), प्रेम रंजन कुमार ( बिहार चिल्ड्रन वेलफेयर के चीफ ऑफ़ सेकेट्री व अरविन्द ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के चेयरमैन ), मधु सिंह राजपूत ( मॉडल व एंकर ), सत्यम वत्स ( पाटलिपुत्र एडुटेक के निर्देशक ) ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन और “विद्यार्थी” के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि सत्यम वत्स ( पाटलिपुत्र एडुटेक के निर्देशक ) और श्रीमती सावित्री मुर्मू जी ने प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।
अब सांस्कृतिक कार्यक्रम की बात करें तो, बिहारी लोकगीत पर आधारित नृत्य प्रथम स्थान पर रहा जिसमे आकांक्षा, सौरभ, तृषा, सुमत, हेमंत, प्रीति, ख़ुशी, सीखा, अंशु, प्रिंस व सुमित ने शानदार प्रस्तुति से दर्शको का मन मोह लिया | वही शिवम कुमार के द्वारा मार्मिक नाटक की प्रस्तुति से दर्शको को भावुक कर प्रथम स्थान को प्राप्त किया | बाहर से आये हुए एक छोटी उम्र के मंझे कलकार साहिल कुमार के हिप हॉप ने भी लोगों के द्वारा खूब वाहवाहियां बटोरी | एंकरिंग कर रही भावना, गौरी और अभय ने सबको अपने शब्दो के जादू से हंसाया और नचवाया भी |
संस्था के निदेशक महोदय अनुराग कुमार के द्वारा बच्चों को अच्छी अच्छी बाते सीखने को मिली तथा उनकी तरफ से सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया |