पटना, 14 सितम्बर, साहित्यिक तथा सामाजिक संस्था थॉट्स एंड इंक तथा सामयिक परिवेश के संयुक्त तत्वाधान में लिट्रा पब्लिक स्कूल, पाटलिपुत्र में हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर “मातृभूमि उत्सव” मनाया गया, जिसमें स्कूल के छात्रों के बीच काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के बुद्धिजीवियो, साहित्यप्रेमी युवाओं तथा सामाजिक चिंतकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन लिट्रा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता मेहरोत्रा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में दूरदर्शन के निदेशक श्री राज कुमार नाहर उपस्थित रहे, वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि श्रीमती सरिता नोपानी समाज सेविका एवं अशोक कुमार सिन्हा पूर्व निदेशक उपेन्द्र महारथी संस्थान उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में एच डी एफ सी बैंक की शाखा प्रबंधक आराधना गिरी एवं लिट्रा पब्लिक स्कूल की हिंदी शिक्षिका भारती दुबे मौजूद रही।
प्रतियोगिता को दो चरणों मे बाँटा गया जिसमें जूनियर विंग में प्रथम पुरस्कार उज्ज्वल को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः ईशान और आदृति वशिष्ठ ने हासिल किया। सीनियर विंग में प्रथम पुरस्कार अंश विकास को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः दिव्य अंश और प्रणव आर्यन को प्राप्त हुआ।
सुश्री खुशबू श्रीवास्तव ने इस सम्पूर्ण एकदिवसीय कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के संयोजक थॉट्स एंड इंक के संस्थापक श्री अभिषेक शंकर ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विशेष तौर पर श्रीमती ममता मेहरोत्रा को इस कार्यक्रम के सफल नियोजन हेतु आभार प्रकट किया।