7जुलाई, 2019 को आयोजित होने वाले “एक विवाह ऐसा भी” 51 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह के दौरान माँ वैष्णो देवी सेवा सम्मान के लिए चुना गया एक नाम श्वेता शाही जी का है. भंडारी गांव ,नालन्दा के एक किसान परिवार में जन्मी श्वेता शाही को आज की तारीख में अपनी कड़ी मेहनत, प्रतिभा और लगन से अंतरराष्ट्रीय रग्बी प्लेयर के रूप में ख्याति मिली हुई है.
माँ वैष्णो देवी सेवा सम्मान के हकदार के रूप में मधुबनी के बेहद होनहार एवं ऊर्जावान स्वतंत्र पत्रकार श्री आनंद दत्ता जी का चयन किया गया है. आनंद दत्ता जी ने अपने कुछ अन्य युवा साथियों के साथ मिलकर पीड़ित मानवता की सेवा दिशा में एक अद्भुत मिसाल कायम किया है. उन्होंने चंद दिनों में ही महामारी का रूप धारण करनेवाली जानलेवा बीमारी चमकी बुखार के दर्द को सबसे पहले और सबसे करीब से समझा और अपनी टीम के साथ मिलकर छोटे-छोटे प्रयासों के जरिये मुजफ्फरपुर में पीड़ितों के सेवा की दिशा में बेजोड़ कार्य कर दिखाया. जिस काम को करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की थी, उसे आनंद जी और उनकी टीम ने कर दिखाया, वह भी बगैर किसी सरकारी सहयोग के. इस नेक कार्य के लिए वह तथा उनकी पूरी टीम निश्चित तौर से सराहना एवं सम्मान की पात्र है. आगामी 7 जुलाई को माँ वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा श्री आनंद दत्ता जी को मानवता के हित में किये गये उनके इस अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.
बिहार की लता मंगेशकर और बिहार की आन-बान और शान पद्मश्री श्रीमती शारदा सिन्हा जी माँ वैष्णो देवी सेवा सम्मान का मान बढ़ने आ रही हैं. कहने को हमलोग उनका सम्मान कर रहे हैं लेकिन सही मायने में माँ वैष्णो देवी के मंच पर उनकी गरिमामई उपस्थिति से हम अपने बिहार का मान बढ़ाने जा रहे हैं.
कलर्स चैनल के रियल्टी शो राइजिंग स्टार और ज़ी टीवी के सारेगामापा शो से देश और दुनिया मे छा गए दिल्ली के लोकप्रिय नेत्रहीन गायक श्री दिवाकर शर्मा जी मानवता और नेत्रदान का जागरूकता संदेश देने 7 जुलाई 2019 के कार्यक्रम में पटना आ रहे है.
अपनी अद्भुत और मधुर गायकी से देश और दुनिया में अपना परचम लहराने वाली “जीटीवी” के लोकप्रिय शो “सारेगामापा” 2019 की विजेता जबलपुर की लाड़ो सुश्री ईशिता विश्वकर्मा जी भी मानवता का संदेश देने पटना आ रही हैं.
सहयोग के लिए बढ़ते हाथ को नमन- अभूतपूर्व सामूहिक विवाह का हिस्सा बनने के लिए लगातार लोग जुड़ रहे हैं. केबीसी से चर्चित पटना की रॉबिन हुड आर्मी के युवाओं की टोली श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित प्रीतिभोज एवं भंडारा प्रसाद में भोजन की बर्बादी को रोकने में अपनी सेवा देगी.
इसी तरह समाज को नयी दिशा देनेवाले कन्हैया सर और उनकी यूथ फॉर स्वराज की ऊर्जावान टीम भोजन वितरण और कार्यक्रम में अव्यवस्था रोकने में सहयोगी बनने जा रही है.
“एक विवाह ऐसा भी” 51 कन्याओं के इस सामूहिक विवाह में दिल से जुड़ने आ रहे शख्सियतों को माँ वैष्णो देवी सेवा समिति का सलाम.