पटना, 22 अगस्त, गर्दनीबाग के साधनापुरी इलाके में स्थित स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में सुबह – सुबह एक साथ कई सारे नन्हे नन्हे कृष्णा, राधा, बलराम, यशोदा, देवकी, नंदलाल, कंश और गोपियों को देखकर मोहल्ले के लोग भी थोड़ा चकित हुयें कि आखिर यहाँ माजरा क्या है…! श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी बीत चुकी है फिर यहाँ भगवान के रूप धरे इतने सारे नन्हे बच्चे भला स्कूल कैम्पस में क्यों घूम रहे हैं…!
थोड़ी ही देर बाद जैसे ही स्कूल की फाउंडर डॉ. बी. प्रियम स्कूल में तशरीफ़ लाती हैं स्कूल की सारी शिक्षिकाएं उन्हें वेलकम करती हैं. एक एक कर वही ईश्वरीय रूप धरे बच्चे प्रियम मैम को बर्थडे विश करते हैं. और फिर जब म्यूजिक ऑन होते ही बच्चों का डांस एवं ड्रामा शुरू होता है तो ये सभी को पता लग जाता है कि आज इस स्कूल का फाउंडर्स डे सेलिब्रेट हो रहा है.
मौके पर पहुंचे बोलो ज़िन्दगी के राकेश सिंह ‘सोनू’ को प्ले करनेवाले सभी बच्चों ने अपना परिचय दिया, कोई कृष्ण के रूप में मिला तो कोई बलराम के रूप में, कोई कंश तो कोई राधा के रूप में अपनी लीलाएं दिखाने को तैयार था.
वहीँ स्कूल की शिक्षिका श्रेया मैम ने बताया कि “आज फाउंडर्स डे के दिन स्कूल के किंडर गार्डन से लेकर पांचवीं क्लास तक के बच्चे लॉर्ड कृष्णा का पूरा जीवन चरित्र एक नृत्य नाटिका के माध्यम से यहाँ प्रस्तुत करनेवाले हैं.” स्कूल की इंचार्ज शिल्पी चौहान ने कृष्णा, राधा, यशोदा, देवकी, कंश का कॉस्ट्यूम पहने नन्हे बच्चों से परिचय करवाया. शिक्षिका एकता ने बताया कि “आज फाउंडर्स डे के अवसर पर जो डेकोरेशन देख रहे हैं सारा यहीं के बच्चों ने किया है. हमलोगों ने सिर्फ उनकी थोड़ी बहुत हेल्प की है. क्यूंकि यहाँ के बच्चे एक्स्ट्रा एक्टिविटी के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं.” किंडर गार्डन की मदर टीचर रजनी मैम ने स्टेज बैकग्राउंड और जितने भी बच्चों द्वारा बनाये पोस्टर लगाए गए थें उन सबकी जिम्मेदारी ले रखी थी. सॉन्ग सेलेक्शन और सॉन्ग मैनेजमेंट मैथ टीचर पूजा मैम का था.
जब नन्हे बच्चों ने कृष्णा लीला के थीम पर अपनी अदाकारी से कृष्ण कथा दिखानी शुरू की तो सहसा एहसास नहीं हुआ कि इतनी छोटी उम्र में ये कैसे इतना माइंड ब्लोयिंग परफॉर्मेंस कर रहे हैं. कार्यक्रम के अंत में फाउंडर बी.प्रियम मैम ने सभी बच्चों और उन्हें ट्रेंड करनेवाली टीचर्स की खूब सराहना की.