पटना, बिहार, सारण जिला (नयागांव), इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल में 21 मई ( मंगलवार) को बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया ।
इस समर कैंप में बच्चों ने योगा , जुंबा , स्पलैस पुल , रेन डांस तथा म्यूजिकल चेयर जैसे खेलों में हिस्सा लिया । इसमें बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
विजेताओं को स्कूल की फाउंडर डॉक्टर बी. प्रियम और निदेशक मेधा सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। डॉ बी. प्रियम ने बच्चों को बताया कि वह समर कैंप की गतिविधियों का आनंद उठाएं। समर कैंप के आयोजन से छात्रों में चिंतन, कौशल और सृजनात्मकता का विकास होता है।