
सर्वप्रथम माँ वीणापाणी की वन्दना बदायूँ की वरिष्ठ कवयित्री कमला माहेश्वरी कमल जी ने किया। देश के कई विशिष्ट शहरों से मशहूर एवं वरिष्ठ शायरों एवं कवियों ने अपनी कविताओं से खूब वाहवाही लूटी। प्रोग्राम बहुत हीं एतिहासिक हुआ। प्रोग्राम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध कवयित्री एवं शायरा विभा तिवारी ने किया एवं अपनी गज़ल पढकर शमा बना दी।
कार्यक्रम में अशोक गोयल,कमला माहेश्वरी, श्वेता मिनी, एकता गुप्ता, सुनीता चतुर्वेदी, प्रो. शरद नारायण खरे, वर्तिका, सुमित मानधना गौरव, नसीम अख्तर, सुधा पाण्डेय, डॉ सुधा सिन्हा , मुनिशा ,गीता पाण्डेय अपराजिता, डॉ. नीलू अग्रवाल, सोनिया, प्रतिभा तानी एवं डॉ. लता मानकर ने भाग लिया।अंत मे उप राज्य प्रभारी विभा तिवारी ने आभार प्रस्तुत किया।