पटना, 12 अगस्त, जन्माष्टमी के अवसर को ध्यान में रहते हुए श्री सच्चा कला केंद्र द्वारा ऑनलाइन जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों को राधा और कृष्ण की बाल लीलाओं में सुसज्जीत होना था. उनके बीच राधा- कृष्ण का नृत्य तथा रूप-सज्जा प्रतियोगिता भी करवाई गयी.
संस्था की सचिव श्रीमती जनक किशोरी ने बताया कि “अभी लॉक डाउन में माँ और बच्चों के तालमेल को प्रगाढ़ करने के लिए उनके बीच डांस करवाया गया. इसमें महिलाओं ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया. छोटे-बड़े बच्चे सुंदर-सलोने रूप में राधा-कृष्ण कि छवि में नज़र आएं. प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार से हैं :-
जूनियर कृष्ण में – प्रथम– वंशिका शर्मा, नर्सरी, इमेज इंटरनेशनल स्कूल
द्वितीय – रूद्र रंजन, क्लास- 3
तृतीय – अरब सिंह, यूकेजी, न्यू एरा हाइ स्कूल
सीनियर कृष्ण में – प्रथम – अलख श्री, क्लास – 4, केंद्रीय विधालय
द्वितीय – कुमार सूरज, क्लास- 4, डॉन बास्को
तृतीय – ऋत्विक शुभम, बी.डी. पब्लिक स्कूल
यशोदा कृष्ण डांस में – प्रथम – नम्रता तथा रूद्र रंजन
द्वितीय – पिंकी तथा अपूर्वा
तृतीय – स्नेहा राज राधा
जूनियर राधा में – प्रथम – श्लोका शर्मा, क्लास – 2
द्वितीय – सान्वी सिंह, क्लास -2
तृतीय- सर्गुण शर्मा, क्लास – 2
सीनियर राधा में – प्रथम – ईशा कुमारी, क्लास – 4 , नॉट्रेडेम एकेडमी
द्वितीय – अनन्या सिंह, क्लास – 4, कार्मेल हाइ स्कूल
तृतीय – अपूर्वा सिंह
(इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से डिजिटिल सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.)