पटना, 3 दिसंबर, ‘विश्व दिव्यांगता दिवस’ के अवसर पर शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिव्यांगों के हित में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहाँ एक ओर ‘माँ वैष्णो देवी सेवा समिति’ के सौजन्य से मानसिक रूप से दिव्यांग ऑटिज़्म से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया वहीँ ‘विकलांग अधिकार मंच बिहार‘ ने भारत सरकार द्वारा संचालित सुगम्य मतदान अभियान(एक भी वोटर छुटे ना) के अन्तर्गत ज़िला प्रशासन पटना के सहयोग से एक जागरुकता मार्च निकाला.
‘विश्व दिव्यांगता दिवस’ के अवसर पर आज पटना के उत्कर्ष सेवा संस्थान में 50 मानसिक रूप से दिव्यांग ऑटिज़्म से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. “हमें गर्व है की भगवान ने आज हमे ऐसे बच्चों की सेवा करने में माध्यम बनाया है जिन्हें समाज के प्यार की जरूरत है ” ऑटिज़्म से पीड़ित बच्चों के रक्त और स्वास्थ्य की जांच के बाद ये उदगार माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के श्री संजय अग्रवाल जी और पंचलोक डायग्नोस्टिक्स के श्री सुशील अग्रवाल जी के हैं. ऑटिज़्म पीड़ित बच्चों की सेवा में में लगी डॉ मनीषा कृष्णा जी ने आज के सफल कार्यक्रम के बाद ये भावनात्मक उदगार व्यक्त किये कि “लोगों की मानसिकता हमारे बच्चों को लेकर बदल रही है इसके लिए मैं हर पॉजिटिव सोच के लोगों को नमन करती हूं “.
वहीँ आज ‘विश्व दिव्यांगता दिवस’ के अवसर पर ‘विकलांग अधिकार मंच बिहार’ ने एक जागरुकता मार्च निकाला जिसमें दिव्यांग जनों ने स्कूटी से पटना के सभी ब्लॉक में घूमकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया. अभियान को पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और बेली रोड में केंद्रीय मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने इस जत्थे से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं दानापुर एवं फुलवारीशरीफ के प्रखंडविकास पदाधिकारी ने जत्थे का भव्य स्वागत किया.
अभियान का नेतृत्व मंच की अध्यक्षा कुमारी वैष्णवी कर रही थी. साथ मे सचिव श्री दीपक कुमार, रवि, ममता भारती, राधा, तब्बसुम, पिंटू, धर्मेंद्र, अभिनव अलोक, प्रशांत कुमार सहित 20 लोग सम्मिलित थे. यह जत्था ‘आमजन हो या दिव्यांग करने चले अपना मतदान’, ‘लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना अधिकार’, ‘आपका मतदान लोकतंत्र की जान‘ ऐसी जागरूकता संदेश देनेवाली तख्तियां लिए हुए सामाजिक सुरक्षा कोसाँग, ज़िला समाहरनालाय, गाँधी मैदान, पटना से चलकर राजपुर पुल, कुर्जी, दानापुर, फुलवारीशरीफ और फिर कुम्हरार होते हुए शाम 6 बजे वापस पटना के कारगिल चौक, गाँधी मैदान पहुँचा जहाँ ‘बोलो जिंदगी’ के एडिटर राकेश सिंह ‘सोनू’ एवं उनके सहयोगी प्रीतम कुमार ने उपस्थित होकर पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया.