भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ द्वारा दिनांक 25 से 29 अगस्त 2022 को जोधपुर में आयोजित थर्ड रैंकिंग चैंपियनशिप में बिहार के कोच विश्वजीत कुमार की अगुवाई गए स्केटर राधा कुमारी ने तीन गोल्ड और निखिल कुमार ने एक सिल्वर मेडल जीता।
राधा कुमारी ने स्क्वॉड स्केटिंग मे 3 किलोमीटर, 1 लैप और 100 मीटर रोड रेस में गोल्ड मेडल जीता। वही निखिल कुमार ने इनलाइन स्केटिंग कैटेगरी के 100 मीटर रोड रेस में सिल्वर मेडल जीत कर बिहार का गौरव बढ़ाया।