पटना 21 अक्टूबर 2022 , दिवाली भारत का अत्यंत लोकप्रिय और खूबसूरत त्योहार है। रौशनी के इस अवसर पर भारत की जीवंत परम्परा के तहत हम मिट्टी के दीपक जलाते हैं और घरों को रंगोली से सजाते हैं।
इस अवसर पर द आइडियल स्कॉलर्स एबोड स्कूल ने अपने प्रांगण में 21 अक्टूबर 2022 को अनेक रोचक कार्यक्रमों यथा फेयरी टेल प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, घड़ो की सजावट ,दीयों की सजावट तथा वाद- विवाद प्रतियोगिता जैसे अनेक कार्यक्रम का आयोजन किए | जिसमें बड़े बच्चों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया।
वहीं स्कूल के किंडर गार्डन के बच्चों ने रामायण नाटक को बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में फाउंडर डॉ• बी• प्रियम ने सभी बच्चों को पुरस्कार दिया तथा बच्चों को पुस्तक प्रेम के साथ अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की बात समझाई।
उनका मानना है कि संस्कृति से हमारे अंदर अच्छे संस्कार आते हैं ,अच्छे संस्कार से ही हम अपने बड़ों का आदर करना सीख पाते हैं।
वहीँ डायरेक्टर राणा राहुल सिंह एवं एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति रावत ने दिवाली की मूल भावना को सम्मुख रखते हुए इस बात पर जोर दिया कि “हम जीवन में व्याप्त हर अंधेरे को शिक्षा की मशाल जलाकर दूर कर सकते हैं, बस हमारी सोच हमेशा सकारात्मक होनी चाहिए। विकास का यही बेहतर मार्ग है।”