
बिग बॉस 12 से चर्चा में आईं जसलीन मथारू और आमिर शेख के अभिनय से सजे म्यूजिक वीडियो “मचलती हूँ” को मुम्बई के सिल्करूट लाउंज में भव्य रूप से लॉन्च किया गया जहां संगीतकार दिलीप सेन और सुनील पाल अतिथि के रूप में हाजिर थे। इस सॉन्ग की सिंगर और प्रोड्यूसर रीना मेहता हैं मगर वह इस कार्यक्रम में हाजिर नहीं हो सकीं। इस अनोखे वीडियो को आजाद हुसैन ने डायरेक्ट किया है जबकि टी सीरीज द्वारा इसे रिलीज किया गया है।
इस खूबसूरत गाने को रीना मेहता और आमिर शेख ने आवाज़ दी है जबकि गाने का संगीत भी आमिर शेख ने ही कम्पोज़ किया है। गीत के बोल अखिल राज और आमिर शेख ने मिलकर लिखे हैं। ओशियन म्यूजिक एंड एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बने म्यूजिक वीडियो “मचलती हूँ” को ऑडिएंस द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इस लॉन्च के अवसर पर जसलीन मथारू के पिता, महक और सोनिया भी गेस्ट्स के रूप में मौजूद थीं।

जसलीन मथारू एक गैप के बाद म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं, उन्होंने कहा कि चूंकि मैं सिंगर भी हूँ और कई परफॉर्मेंस की वजह से विदेशों में शो कर रही थी। इस वजह से एक अंतराल आ गया। मैं खुद अपने म्यूजिक पर काम कर रही हूं। “मचलती हूँ” गीत युवाओं और फैन्स को खूब लुभा रहा है। आज सोशल मीडिया पर कनेक्ट रहना बेहद जरूरी है।”
जसलीन के पिताजी ने कहा कि वह भी शूट पर मौजूद थे लेकिन जब इसकी शूटिंग हो रही थी तो ऐसा लगा नहीं कि इतना बड़ा और इतना अच्छा गाना बन जाएगा। एडिट होने के वाद मुझे काफी अच्छा लगा। जसलीन और आमिर ने बहुत अच्छा काम किया है।

निर्देशक आजाद हुसैन ने बताया कि बिग बॉस में जब मैंने जसलीन को देखा था तो मुझे लगा कि वह सभी को अपने वश में करने वाली हैं। मैंने सोचा था कि कभी वैसा कॉन्सेप्ट आया और जसलीन के साथ काम करने का मौका मिला तो मैं उन्हें जादूगरनी के रोल में पेश करूंगा, वह वास्तव में अपनी अदाओं से अपनी बातों से जादू करना जानती हैं।