
बिहार के सासाराम के कशिगावां के आन तिवारी फिर से मचा रहे हैं बड़ा धमाल, वेब सीरीज इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाले पंचायत सीजन 4 में आन तिवारी, बिल्लू का किरदार निभा रहे हैं| प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है, ये कहावत आन तिवारी पर फिट बैठती है। पंचायत सीजन 4 की स्क्रिप्ट चंदन कुमार ने लिखी है, दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने इसका डायरेक्शन किया है|
आन तिवारी ने कहा “पंचायत सीजन 4 में मुझे नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक,चंदन राय, दुर्गेश कुमार और पंकज झा और बहुत से दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है| उन लोगों से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला |” आन ने बताया कि इस बार भी इस सीरीज में कॉमेडी और इमोशंस का भरपूर मजा दर्शकों को मिलेगा,आप सभी को यह बता दूं कि यह वेब सीरीज पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, क्योंकि यह गांव के सबसे निचले स्तर पर ग्राम पंचायत में क्या-क्या होता है उसी के आधार पर पूरे वेब सीरीज को बनाया गया है |
आन सोनी सब के शो वीर हनुमान में हनुमान का किरदार भी निभा रहे हैं। आन का कहना है कि वह भगवान हनुमान और महादेव के बहुत बड़े भक्त हैं | आन की बड़ी बहन साची तिवारी भी अभिनेत्री हैं। आन तिवारी को बचपन से ही कला में काफी रूचि है। आन ने बहुत से टीवी शो, मूवी और ऐड में काम किया है और कर रहे हैं | आन का धारावाहिक बाल शिव भी दर्शकों को काफी पसंद आया था | आन के पिताजी राकेश तिवारी और मां प्रिया तिवारी ने कहा, उन्हें अपने दोनों बच्चों पर बहुत गर्व है, एक्टिंग के साथ ही हमारे दोनों बच्चे साची और आन पढ़ने में भी बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि “पंचायत सीजन 4 में आन को इतने बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला यह हमारे और बिहार के लिए खास करके गर्व की बात है | उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोग इस वेब सीरीज को जरूर देखें और अपना प्यार और आशीर्वाद दें।”