स्रोत : मुंबई, अगर आप एक्टर बनना चाहते हैं, सिंगर बनना चाहते हैं, डांस में अपना नाम कमाना चाहते हैं या फिर आप में कोई ख़ास टैलेंट है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब आ गया है एक ऐसा प्लेटफार्म जो आपको बड़ा मौका देगा आपका सपना पूरा करने का, स्टार बनने का, खुद के फैंस बनाने का और इस बड़े प्लेटफार्म का नाम है ‘Tamas App’
अच्छी बात यह है कि अब अपने सपने को पूरा करने के लिए आपको दर-दर की ठोकरें नहीं खानी. अब आप यह काम अपने घर में रह कर कर सकते हैं. अगर आप में कोई भी टैलेंट हैं तो अपना ऑडिशन वीडियो बनाएं और Tamas App की टैलेंट केटेगरी में अपनी ID बनाकर अपलोड कर दें. Tamas App से कई प्रोडूसर, डायरेक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, डांस डायरेक्टर जुड़े हुए हैं जिनतक सीधे आपका वीडियो जायेगा और वो आपके टैलेंट को देखकर आपके साथ काम करेंगे.
Tamas App में तीन केटेगरी हैं. एंटरटेनमेंट, टैलेंट और नीड टैलेंट. जहाँ एंटरटेनमेंट केटेगरी में आप अपने 15 सेकण्ड्स या उससे कम समय के मनोरंजक और दिलकश वीडियोस बनाकर अपने फॉलोवर्स बनाते हैं और 1000 फोल्लोवर्स होते ही प्रतिभाशाली लोग Tamas के इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं और पैसे कमाने शुरू कर देते हैं.
वहीँ टैलेंट केटेगरी में अपने ऑडिशन्स अपलोड करते है. जिनका ऑडिशन डायरेक्टर, प्रोडूसर आदि देखते हैं और इस तरह आप फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख सकते हैं.
नीड टैलेंट केटेगरी फिल्म इंडस्ट्री के लोगो के लिए हैं जहाँ से वो अपने शोज, म्यूजिक वीडियोस, इवेंट्स और फिल्म के लिए आप जैसे टैलेंट की तलाश आसानी से कर सकते हैं. नीड टैलेंट केटेगरी में प्रोडूसर्स, डायरेक्टर्स, कास्टिंग डायरेक्टर्स अपनी पोस्ट डालते हैं जिसको देखकर आप सीधे अपने घर से अपने ऑडिशन्स Tamas App में अपलोड कर देते हैं और फिर आपका ऑडिशन पसंद आने पर आपको काम के लिए बुलाया जायेगा.
तो अच्छी बात यह है कि आपकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए Tamas App आपको बॉलीवुड में कदम रखने का मौका देता है, जहाँ यह फिल्म, सीरियल, वेब-सीरीज और म्यूजिक वीडियोस में काम करते हैं और अपने सबसे बड़े सपने को पूरा करते हैं. अगर आप भी घर बैठे स्टार बनना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड कर लें टमस ऍप.