पटना, (रिपोर्टिंग, प्रीतम कुमार) 19 जनवरी, शनिवार को राजधानी के आईएमए हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से सामाजिक कार्य करनेवाली संस्था हिन्दू युवा वाहिनी ने बिहार में अपने संगठन के विस्तार की घोषणा की. हिन्दू युवा वाहिनी का मुख्य उद्देश्य देश की मूल सस्कृति व सभ्यता से लोगों को जोड़ना है. जाति से ऊपर उठकर हिन्दू एकता का दीप जलाकर राष्ट्रहित में कार्य करना है.
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री उपेंद्र सिरोही ने कहा कि “देश के अन्य हिस्सों में अपने संगठन की मजबूती दर्ज करने के बाद अब हम बिहार में भी अपने संगठन का विस्तार कर मजबूती प्रदान करने जा रहे हैं. बिहार में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए हमने युवा नेता अक्षत प्रियेश को बिहार प्रदेश अध्यक्ष, अमरजीत कुमार व करण सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, आनंद शंकर को प्रदेश महामंत्री, अवध किशोर को मीडिया प्रभारी, रंजीत श्रीवास्तव को प्रदेश संयोजक, आनंद मिश्र को प्रदेश प्रभारी एवं संगीता सिंह को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है.” वहीँ अपने सम्बोधन में बिहार प्रदेश अध्यक्ष अक्षत प्रियेश ने हिन्दू युवा वाहिनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि “संघटन द्वारा दिए गए कर्तव्यों का मैं अच्छे से निर्वाहन करूँगा. अक्षत ने कहा कि हम बिहार के लोगों को सनातन धर्म व संस्कृति को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर स्वछता अभियान चलाएंगे, गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उन्हें पोषक मुहैया कराएँगे, गरीब बेटियों की शादी में मदद करेंगे.”
जबकि प्रदेश संयोजक रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि “हिन्दू युवा वाहिनी के तत्वाधान में हम महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा को लेकर सदैव तत्पर रहेंगे. साथ ही सामाजिक कार्यों के लिए निरंतर लोगों को जागरूक करते रहेंगे.”