पटना, 21 अक्टूबर 2022 के दिन गर्दनीबाग स्थित स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जहां स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी कलाकारी का बेहतरीन नमूना पेश किया.
इस अवसर पर स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल ने अपने प्रांगण में अनेक रोचक कार्यक्रमों यथा , रंगोली प्रतियोगिता , दीयों की सजावट तथा वाद- विवाद प्रतियोगिता जैसे अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में स्कूल की फाउंडर डॉ• बी• प्रियम ने सभी बच्चों को प्रतियोगिता के आधार पर पुरस्कृत किया तथा बच्चों को अपनी सभ्यता संस्कृति से जुड़े रहने की बात कही. उनका मानना है कि संस्कृति से हमारे अंदर अच्छे संस्कार आते हैं ,अच्छे संस्कार से ही हम अपने बड़ों का आदर करना सीख पाते हैं.
सभी को दिवाली की अशेष शुभकामनाएं देने के साथ ही डॉ. बी. प्रियम ने इस बात पर जोर दिया कि समय समय पर बच्चों के बीच ऐसे प्रयोगात्मक आयोजन होने चाहिएं, जिससे एक तो बच्चे अपनी संस्कृति के मूल्यों, अपने पर्व त्योहारों की महत्ता जानने के साथ साथ शारीरिक व मानसिक रूप से खुद का भी सर्वांगीण विकास कर पाएंगे.
प्राइज़ व चॉकलेट्स पाकर सच में बच्चों की दिवाली की खुशियां दुगनी हो चली थीं.