पटना, 23 जनवरी, लिट्रा पब्लिक स्कूल, पाटलीपुत्रा कॉलोनी एवं ‘कलांगन इंस्टीच्यूट ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट’ के संयुक्त तत्वाधान में देश की प्रसिद्ध कथाकार एवं कवयित्री श्रीमती ममता मेहरोत्रा की कविताओं पर राज्य के समकालीन कला के कलाकारों ने चित्र सृजित किया.
इस काव्यगोष्ठी सह चित्रकला कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसन्धान के निदेशक श्री अशोक कुमार सिन्हा ने किया. श्री सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को कैनवास, तूलिका, रंग सामग्री के साथ टिकुली लोकचित्र शैली की कलाकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया.
श्रीमती ममता मेहरोत्रा ने अपनी स्त्री विमर्श विषयक कविताओं का पाठ किया जिसे सुनकर सभी कलाकारों ने चित्र सृजित किया. इस चित्रकला शिविर में राज्य के डेढ़ दर्जन कलाकारों ने चित्र फलक पर ‘स्त्री का सपना’ शीर्षक से चित्र सृजित किया. वीरेंदर कुमार सिंह ने अपने चित्र फलक ‘सफलता की उड़ान’ विषयक चित्र सृजित किया. श्रीमती नीतू सिन्हा ने ‘मेघ प्रकृति’ नामक चित्र सृजित किया.
मनोज कुमार साहनी ने ‘उड़ान’ शीर्षक से चित्र बनाये. रंजीत कुमार के चित्र का विषय ‘सशक्त नारी’ था. पुरुषोत्तम कुमार ‘नारी शक्ति‘ विषयक चित्र सृजित किए. चित्रकार आशानंद राय ने अपने चित्रफलक पर ‘लाइटिंग कैंडल’ नामक चित्र सृजित किया. सुश्री अनुभूति, आदित्य, सौरभ, प्रवीण, विकास, नाइजर, सोनू, साहिति सिद्धार्थ, आकांक्षा एवं अन्य कलाकारों के चित्रफलक पर स्त्री विमर्श चित्रित हुए.
कार्यक्रम की समाप्ति पर लिट्रा पब्लिक स्कूल के मार्केटिंग हेड श्री आशुतोष मेहरोत्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर सामयिक परिवेश की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती विभा सिंह एवं मनोज कुमार बच्चन उपस्थित थें. प्रसिद्ध नृत्यांगना इमली दास गुप्ता, मनीषा कुमारी ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया वहीँ चित्रकार प्रेम शंकर ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया.