पटना, 15 फरवरी, गाँधी मैदान स्थित पनाश होटल में ‘सशक्त नारी सम्मान समारोह 2018’ का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुआ. साथ-ही साथ पिछले 2 साल की सम्मानित महिलाओं के ऊपर प्रकाशित सोवेनियर का विमोचन भी किया गया जिसमे सचित्र विवरण के साथ बताया गया है कि संस्था द्वारा साल 2015 और 2016 में किन-किन महिलाओं को और किस क्षेत्र में सम्मानित किया जा चुका है. समारोह का आयोजन सिनेमा इंटरटेनमेंट के बैनर तले 17 फरवरी को गाँधी मैदान स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया जायेगा. सिनेमा इंटरटेनमेंट के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक रंजीत श्रीवास्तव ने आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि – ‘समाज में उत्कृष्ट कार्य कर बिहार का मान बढ़ानेवाली महिलाओं को सशक्त नारी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान उन महिलाओं के लिए हैं जिन्होंने सम्पूर्ण नारी समाज का सर गर्व से ऊँचा किया है. अपनी काबिलियत और अपनी मेहनत से खुद को समाज में स्थापित किया है, चाहे वो विकट परिस्थिति हो या फिर सिमित संसाधन. वो बिहारी महिलाएं जो बिहार से बाहर रहकर भी अपने राज्य का नाम रौशन कर रही हैं वे भी इस समारोह का अहम हिस्सा बनेंगी. लगातार 2 वर्ष के सफल आयोजन के बाद इस समारोह का तीसरा वर्ष भी लोगों के लिए यादगार साबित होगा.’
वहीँ अपने सम्बोधन में कार्यक्रम संयोजक व भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वरुण कुमार सिंह ने कहा कि ‘इस बार भी पूरे बिहार से अलग-अलग विधाओं में महारथ हासिल वैसी 16 महिलाओं का चयन सम्मान के लिए किया गया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का उत्साहवर्धन कर उनके सपनों को पंख देना है. सिनेमा इंटरटेनमेंट के सभी सदस्यों को मैं बहुत नजदीक से जानता हूँ. इनकी सोच, इनकी लगन और इनके काम करने का तरीका बिलकुल अलग है. ‘सशक्त नारी सम्मान समारोह’ की गुणवत्ता को लेकर इन युवाओं की टीम कोई समझौता नहीं करती बल्कि अपने ही सिद्धांतों पर चलती है और यही इस कार्यक्रम की सफलता की वजह भी है.’
जब मीडिया ने रिसर्च के बारे में जानना चाहा तो इस टीम के हेड रिसर्चर राकेश सिंह ‘सोनू’ जिन्होंने सम्मानित की जा रही महिलाओं का रिसर्च वर्क किया है ने कहा कि ‘यह आये दिन होनेवाले अवार्ड प्रोग्रामों से बिल्कुल अलग है. जहाँ एक ओर हम अपने क्षेत्र में नेम-फेम कर रही महिलाओं को सम्मानित करते हैं वहीँ दूर-दराज के जिलों-कस्बों की वैसी महिलाओं को भी उसी मंच पर सम्मानित करते हैं जिन्हें बहुत लोग पहचानते तो नहीं होंगे लेकिन उनका काम बहुत ही सराहनीय है. जैसे पहले सम्मान समारोह 2015 में हमने बिना भेदभाव किये सम्मानित की जा रहीं मॉडल और अभिनेत्रियों के साथ ही पेट्रोल पम्पकर्मी , ऑटो रिक्शा चलानेवाली और मोची महिला को भी बैठाया था. लगभग साल भर से इसके लिए रिसर्च वर्क चलता है. कई अख़बारों के न्यूज पढ़कर या किसी से सुनकर हम कुछ-एक महिलाओं का लिस्ट तो तैयार कर लेते हैं लेकिन फिर उनके ही जगह पर जाकर रिसर्च और रिपोर्टिंग करते हैं कि कहीं इनके बारे में पढ़ी या बताई गयी बात गलत तो नहीं है.’
उक्त कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के सह-संयोजक रजनीश कुमार ने कहा कि ‘इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, विशिष्ठ अतिथि बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी और अन्य मंत्रीगण व गणमान्य लोगों के साथ मिस वर्ल्ड फिजिक श्वेता राठौड़ ,गायिका देवी और लिटिल चैम्प फेम केशवत्यौहार जैसे नामचीन गायक अपनी मौजूदगी दर्ज कराएँगे.’
इस अवसर पर कार्यक्रम के शो डायरेक्टर मनीष चंद्रेश, एडमिनिस्ट्रेटिव हेड अमरजीत कुमार, अक्षत प्रियेश, आराधना, आनंद पाठक, अनंत सिंह, प्रेम कुमार, कृतिका, आहान, चंदू आर्यन, और सुनील सिंह ‘चोटी’ सहित अन्य लोग उपस्थित रहें.