पटना, 28 जनवरी 2021, भारत में एजुकेशन सिस्टम, कास्ट सिस्टम और जेंडर इनइक्वालिटी जैसे मुद्दों को उभारने वाले सब्जेक्ट्स के साथ अवार्ड विनिंग फ़िल्म मेकर हैदर काजमी एक फ़िल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘चुहिया’ है. फ़िल्म की शूटिंग 30 जनवरी से शुरू होगी. शूटिंग बिहार के जहानाबाद पाली में की जायेगी. इसकी जानकारी खुद हैदर काजमी ने पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. संवाददाता सम्मेलन को अनुपमा प्रकाश और संगीतकार अमन श्लोक ने भी संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि “बिहार में फिल्मों का माहौल नहीं है. यहां फ़िल्म सिटी नहीं है और सरकार इसको लेकर उदासीन है. मैं बीते 10 सालों से यहां फ़िल्म सिटी की मांग कर रहा हूँ. इसके अलावा बिहार में फिल्मों को सब्सिडी भी नहीं मिलती, जिस वजह से फिल्मों के मामले में बिहार पिछड़ गया है. आज यूपी और झारखंड में सरकार फिल्मों को सब्सिडी दे रही है, जिससे वहां छोटी से बड़ी फिल्मों की शूटिंग होती है. मैं खुद भी बिहार से हूं, इसलिए दुख होता है कि हमारे प्रदेश में कलाकारों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसलिए मैं खुद यहां फ़िल्म संस्कृति के विकास के लिए अपनी टीम के साथ आया हूँ. आगे भी मेरी कोशिश होगी कि यहां के कलाकारों के लिए कुछ ना कुछ करता रहूँ.”
फ़िल्म को लेकर हैदर काजमी ने बताया कि “फ़िल्म ‘चुहिया’ का निर्माण हैदर काजमी फिल्म्स के साथ एएससी डिजिटल प्रा. लि. प्रस्तुति में किया जा रहा है. फ़िल्म की केंद्रीय भूमिका में अनुपमा प्रकाश हैं, जो ‘चुहिया’ के किरदार में नज़र आएंगी. मैं खुद भी फ़िल्म के एक किरदार में हूँ. जबकि ‘पीपली लाइव’ में नत्था के किरदार से प्रसिद्ध हुए एक बेहतरीन अभिनेता ओंकार दास माणिकपुरी भी इस फ़िल्म में हैं. उनके अलावा अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, अहद काजमी मुख्य भूमिका में हैं. हमारी फ़िल्म बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ मुहिम को भी आत्मसात करती है. हम एक बेहतरीन फ़िल्म बना रहे हैं. ये भी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जायेगी. उसके बाद इसको हम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे.”
वहीँ फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा ने ‘बोलो ज़िन्दगी’ को बताया कि फ़िल्म ‘चुहिया’ के प्रोड्यूसर अनिस काजमी और डायरेक्टर हैदर काजमी हैं. फिल्म को को–प्रोड्यूस प्रीति राव कृष्णा ने किया है. आपको बता दें कि हैदर काजमी की पिछली फिल्म ‘जिहाद’ थी, जिसे कांस समेत दर्जन भर फ़िल्म से ज्यादा फ़िल्म फेस्टिवल में विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड मिल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘बैंडिट शकुंतला’ को भी डायरेक्ट किया है.