29 अप्रैल को पटना के द आइडियल स्कॉलर्स एबोड स्कूल के प्रांगण में सत्र- 2022- 23 के बच्चों का धूमधाम एवं उल्लास के साथ दीक्षांत समारोह मनाया गया।
स्कूल संस्थापिका डॉ•बी• प्रियम ने दीप प्रज्वलित कर प्री नर्सरी के बच्चों को कक्षा एक में तथा कक्षा पाँच के बच्चों को कक्षा छः में जाने का प्रशस्ति प्रमाण पत्र , गाउन और कैप के साथ सम्मानित किया। बच्चों केउज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा – “शिक्षा एक ऐसी यात्रा रहती है जो शायद अस्थायी कदमों के साथ शुरू होती है और हमें ऊँचाइयों तक ले जाती है।”
बच्चों ने शुरुआत वेलकम सॉन्ग द्वारा किया। छोटे बच्चों ने कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी के मन को उल्लास से ओत-प्रोत कर दिया । विद्यालय के सभी छोटे- बड़े बच्चे सम्मिलित हुए और कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी।
मैनेजिंग डायरेक्टर राणा राहुल सिंह तथा एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति रावत ने कहा- “जीवन में कुछ पाने के लिए हमेशा मन में सीखने की इच्छा को बरकरार रखना चाहिए।” उप प्रधानाध्यापिका विजेता मिश्रा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी | सभी शिक्षिकाओं की मेहनत बच्चों की मुस्कुराहट में खुद ब खुद बयां कर रही थी।