पटना, 29 जून, 2024 को “बोलो जिंदगी वेलफेयर फाउन्डेशन” और “न्यू लाइफ हॉस्पिटल” के तत्वावधान में “डॉक्टर्स डे” के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर, पीएमसीएच पटना एवं प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना मिश्रा तथा असिस्टेंट प्रोफेसर, पीएमसीएच पटना एवं सर्जन व यूरोलॉजिस्ट डॉ. पंकज मिश्रा उपस्थित रहें और कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए अच्छे स्वास्थ को लेकर कई मूल्यवान सुझाव दियें.
उपस्थित लोगों ने भी डॉक्टर्स से कुछ अहम सवाल पूछें और उनसे निःशुल्क उचित चिकित्सीय परामर्श हासिल किएं. उपस्थित लोगों के बीच विटामिन/आयरन की दवाएं भी वितरित की गईं.
संस्था की तरफ से कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच म्यूजिकल चेयर गेम का भी आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रीतम कुमार ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन “बोलो जिंदगी वेलफेयर फाउन्डेशन” के संस्थापक निदेशक राकेश सिंह ‘सोनू’ ने किया.