पटना, 31 दिसंबर, राजीव नगर, एन.आर.आई. प्लाजा में साल की विदाई एवं नव वर्ष के आगमन की ख़ुशी में दिव्यांगों एवं किन्नरों के साथ सांस्कृतिक सह मिलन समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि प्रो. कल्याणी सिंह, डॉ. रमित गुंजन, शाची गुंजन, विनय पाठक एवं मिसेज इंडिया ग्लैमर आरती सिंह ने अपने-अपने विचार रखें और सभी ने एक सुर में यही बात कही कि दिव्यांग और किन्नर भी हमारे परिवार-समाज के मुख्य अंग हैं.
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रमित गुंजन ने कहा कि ‘इन्हें द्युतिय दर्जे के नागरिक की श्रेणी में रखा गया है. इन्हें समाज एवं परिवार में शारीरिक अक्षमता की वजह से वह अधिकार नहीं मिलता जो आम नागरिकों को मिलता है. जबकि इनमे काफी प्रतिभा होती है. इनकी प्रतिभा को निखारना होगा. सरकार ने इनके लिए बहुत नियम कानून बनाया पर वास्तव में वह लागू नहीं हो पाता और वे अपने अधिकार से वंचित रह जाते हैं.’
कार्यक्रम में मौजूद किन्नरों एवं दिव्यांगों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया. उनके नृत्य एवं गायन को देखकर तमाम दर्शक वाहवाह कर उठें. उनका कॉन्फिडेंस देखते ही बन रहा था. परफॉर्म कर रहे दिव्यांग एवं किन्नर कलाकार जैसे यह पूरी दुनिया को अवगत कराना चाह रहे हों कि ‘हम भी किसी से कम नहीं.’
इस आयोजन को सफल बनाने में ‘समदृष्टि चैरिटेबल फाउंडेशन’ की सचिव रितु चौबे एवं ‘सेवा केंद्र झुनाठी के सचिव भरत कौशिक की भूमिका सराहनीय रही. साथ ही देवयानी दूबे, अनूप तिवारी एवं धनंजय कुमार ने भी अच्छा सहयोग दिया. दिव्यांगों एवं किन्नरों को शरद ऋतू में कम्बल देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया.