
22 दिसंबर 2025, मुंबई: मशहूर गीतकार समीर अनजान ने मुंबई में आयोजित एक खास सॉन्ग लॉन्च इवेंट में आने वाली हिंदी देशभक्ति ऐतिहासिक फिल्म आज़ाद भारत का टाइटल सॉन्ग आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया। यह लॉन्च फिल्म की डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस रूपा अय्यर, एक्ट्रेस इंदिरा तिवारी, कास्ट, क्रू और मीडिया प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ।
समीर अनजान द्वारा लिखे गए इस टाइटल ट्रैक में साहस, बलिदान और देशभक्ति की भावनाएं झलकती हैं, जो आज़ाद भारत की कहानी का मुख्य हिस्सा हैं। इस गाने का मकसद भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की भावनात्मक भावना को जगाना है, साथ ही ऐतिहासिक संदर्भ से भी जुड़ा रहना है।
*इवेंट में बोलते हुए, समीर अनजान ने बताया* कि टाइटल सॉन्ग पर काम करना उनके लिए एक बहुत ही यादगार अनुभव था, क्योंकि इससे उन्हें संगीत और शब्दों के माध्यम से भारत की आज़ादी के दौर की बहादुरी और दृढ़ता की कम जानी-पहचानी कहानियों को जानने का मौका मिला।
आज़ाद भारत में श्रेयास तलपड़े, सुरेश ओबेरॉय, रूपा अय्यर, इंदिरा तिवारी, डॉ. सुभाष चंद्र, प्रियांशु चटर्जी और सुचेंद्र प्रसाद जैसे कलाकार हैं। संगीत गौतम श्रीवत्स ने दिया है। फिल्म इंडिया क्लासिक आर्ट्स बैनर के तहत बनी है।
टाइटल सॉन्ग का संगीत पारंपरिक और आधुनिक तत्वों का मिश्रण है, जो फिल्म के ऐतिहासिक बैकग्राउंड को सपोर्ट करता है और इसकी भावनात्मक गहराई को बढ़ाता है।
आज़ाद भारत को रूपा अय्यर, जया गोपाल एबी और राजेंद्र राजन ने इंडिया क्लासिक आर्ट्स बैनर के तहत प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन रूपा अय्यर ने किया है, जिन्होंने फिल्म की पटकथा और डायलॉग भी लिखे हैं। फिल्म का संगीत गौतम श्रीवत्स ने दिया है, गाने समीर अनजान ने लिखे हैं, और फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा।
आज़ाद भारत एक महत्वाकांक्षी हिंदी भाषा की पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण रूपा अय्यर ने किया है, और यह भारतीय राष्ट्रीय सेना (आज़ाद हिंद फौज) पर आधारित है, जिसमें इसकी महिला विंग – रानी ऑफ़ झांसी रेजिमेंट (जिसे रानी लक्ष्मीबाई रेजिमेंट के नाम से भी जाना जाता है) पर खास ध्यान दिया गया है। इंडिया क्लासिक आर्ट्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म 2 जनवरी 2026 को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के महीने के साथ मेल खाती है।