
हाल ही में ‘हैलो कौन ?’ गाने से चर्चित हुईं गायिका बिहार की स्नेह उपाध्या को यह जरा भी अंदाजा नहीं था कि अचानक देश लम्बे समय तक के लिए लॉक डाउन हो जायेगा और वो चाहते हुए भी अपने घर नहीं लौट पाएंगी. फ़िलहाल स्नेह मुंबई में फंसी हुई हैं और पूरे देश की सिचुएशन देखकर उन्हें अपने फैंस का ख्याल आया और उन्हें एहसास हुआ कि वे भी तो ठीक उनकी तरह ही कहीं-ना कहीं फंसे होंगे. इसलिए लॉक डाउन के हालात को देखते हुए वो अपने फैंस को संदेश देना चाहती हैं, यहाँ प्रस्तुत है स्नेह के दिल की आवाज स्नेह की ही जुबानी ……..
“सबसे पहले मैं ये बोलना चाहूँगी कि ये कोरोना से इस वक़्त हमारा पूरा देश परेशान है वो किसी एक की निजी लड़ाई नहीं बल्कि हम सबकी लड़ाई है. कोरोना में जो भी लोग अभी फंसे हैं ये लड़ाई सभी को साथ मिलकर लड़नी है. मुझे पता है सभी लोग प्रॉब्लम में हैं, सभी लोग इस वक़्त हर जगह कहीं ना कहीं फंसे हुए हैं. अपनी फैमिली से दूर हैं, मैं खुद अपनी फैमिली से दूर हूँ और हमलोग एक साथ नहीं हैं. मैं अभी इस वक़्त मुंबई में हूँ. बहुत सारी दिक्कतों का सामना कर रही हूँ, बाहर भी नहीं जा सकती. बहुत सारी प्रॉब्लम यहाँ पर भी हो रही है, मैं भी चाहती हूँ कि जल्दी अपने घर जाऊं, इस हालात में अपनी फैमिली के साथ रहूं, क्यूंकि हर कोई चाहता है कि वो इन हालातों में अपनी फैमिली के साथ रहे.