

विद्यालय की संस्थापिका एवं प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) बी. प्रियम तथा प्रबंध निदेशक श्री राणा राहुल सिंह जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन व मुख्य अतिथि पटना नगर निगम की निगम आयुक्त श्रीमती सीता साहू, विशिष्ट अतिथि प्रो. (श्रीमती) मालती सिंह, सम्मानित अतिथि श्री श्यामल अहमद (राष्ट्रीय अध्यक्ष, पब्लिक स्कूल्स चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन), आरजे विजेता चन्देल (रेडियो सिटी), श्रीमती सरिता मिश्रा, प्रबंधिका, दै. जागरण, डॉ. शिवाली सिंह, डॉ. हेमनारायण, डॉ. प्रज्ञान सिंह, श्रीमती मीना सिंह के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. स्वागत गान तथा स्वागत नृत्य के द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया.

कार्यक्रम को देखने तथा इसमें हिस्सा लेने आयीं माताओं ने भी बढ़ चढ़कर सहभागिता दिखाई जिसमें उपस्थित माताओं में प्राथमिक कक्षा के छात्र मेधांश की माँ श्रीमती मेधा का प्रदर्शन अति सराहनीय रहा.

‘माँ मेरी माँ’ नामक संगीत के साथ नृत्य भी किया गया जो बेहद आकर्षक और प्रशंसनीय रहा. इसके अतिरिक्त माँ से सम्बंधित अंग्रेजी में “आई लव यू मम्मी” काव्य पाठ तथा 10 वीं की छात्रा आयुषी दिव्यानी द्वारा माँ को समर्पित हिंदी काव्य पाठ हृदयस्पर्शी तथा मार्मिक रहा. छात्र-छात्राओं के सभी कार्यक्रम एक से बढ़कर एक थें जिसे दर्शकों द्वारा करवल ध्वनि से बार-बार स्वागत किया गया.

आदरणीया श्रीमती सीता साहू ने माँ की महत्ता की चर्चा करते हुए ‘स्वच्छता अभियान’ पर भी जोर दिया जिससे शहर स्वच्छ और सुंदर दिख सके तथा प्रदूषण मुक्त हो.

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की संस्थापिका एवं प्राचार्या डॉ. ( श्रीमती) बी. प्रियम ने जन्म लेनेवाले सभी जीवों के जीवन में माता का बहुमूल्य तथा विशिष्ट योगदान बताया. उनके द्वारा ही धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई.
सुपर एनर्जेटिक मॉम – अनिता गुप्ता
स्पार्कल – श्रीमती सुमम
ड्रेस- श्रीमती लाडली
टैलेंटेड – श्रीमती प्रज्ञा सिंह
कॉन्फिडेंट – श्रीमती सावित्री देवी
स्माइल – श्रीमती रत्नप्रिया
1st – श्रीमती लाडली
2nd – श्रीमती वीणा
3rd – श्रीमती सुनीता