
मुंबई, सामयिक परिवेश पत्रिका की तरफ से 3 जून को शाम 5 बजे से एक भव्य ऑनलाइन समारोह मनाया गया जिसमें सरस्वती वंदना के बाद कविसम्मेलन हुआ और उसी दरम्यान इस पत्रिका का इ विमोचन भी काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के पश्चात सभा का संचालन कर बीना आडवाणी तन्वी ने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में इन्होने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई :–
ममता महरोत्रा
अशोक कुमार सिन्हा
समीर परिमल
संजीव कुमार मुकेश
सविता राज
वीना आडवाणी तन्वी
आर बी सिंह
निलोफ़र फारूकी तौशिफ
कासिम खुरशीद
कवि अशोक गोयल
टेकू वासवानी