
पटना, 4 जुलाई 2024, साइनेज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष श्री प्रेमचंद श्रीवास्तव, सचिव श्री शैलेश महाजन और उपाध्यक्ष श्री धनंजय सिंह ने माननीय नगर विकास मंत्री बिहार सरकार श्री नितिन नवीन जी से एक औपचारिक मुलाकामत कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बिहार में नगर निगम ,नगर परिषद और नगर पंचायत में हो रहे साईनेज कर की अनियमितता की ओर ध्यान आकर्षित किया । ज्ञापन के माध्यम से माननीय मंत्री जी को बताया गया कि साईनेज इंडस्ट्रीज में बिहार के लाखों व्यक्ति रोजगार से जुड़े हुए हैं और वह जीएसटी कर भी भुगतान करते हैं । और कुछ जिला में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत साइनेज लगाने वालों से मनमाना कर वसूलते हैं। कर वसूलने में ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे साइनेज लगानेवाला अपराधी है।
माननीय नगर विकास मंत्री ने ज्ञापन को पढ़ते हुए बताया जल्द ही सरकार और साईनेज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बिहार के बीच एक मीटिंग रखेंगे और जितनी भी अनियमितता हैं इसे दूरकर सरल कानून बनाकर एक सुचारु व्यवस्था स्थापित करेंगे जिसमें आप लोगों का भी सहयोग चाहिए । आगे वह एक वृहत मीटिंग सरकार और साईनेज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बीच में होने की संभावना बताया ।
साइनेज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बिहार की तरफ से उन्हें पुष्पगुछ देकर सम्मानित भी किया गया ।