पटना, 14 जून, 2020, माँ वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा सहयोगी संस्थाओं के साथ विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पीएमसीएच ऑडिटोरियम व बिहार के अन्य ब्लड बैंकों में एक साथ सोशल डिस्टेंस, थर्मल सक्रीनिंग सेनेटाइज और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 51 रक्तदातो ने इस संकट के घड़ी में भी मानवता का परिचय देते हुए थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो ओर जरूरत मंद लोगो के लिए रक्त दान किया। सबसे खास बात इस कैम्प की ये रही कि 2018 में मुख्यमंत्री जी के सामने लोकसंवाद में रखी गयी डे केअर सेन्टर की अपील को मानते हुए भारत का 141 वां एवं बिहार का पहला थैलिसीमिया डे केअर सेंटर का उद्घाटन भी आज पीएमसीएच,पटना में किया गया।
पूरे प्रदेश में पहली बार ब्लड रिलेटेड डिसऑर्डर्स की सभी बीमारियों की इलाज व जांच की सुविधा की शुरुआत हो चुकी है और साथ ही साथ 8 मई 2020 को थैलीसीमिया दिवस पर 46 संस्थाओं के साथ पूरे बिहार के ब्लड बैंक में सांकेतिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे करीब 266 यूनिट रक्त दान किया गया था। इस सार्थक कार्य के लिए माँ वैष्णो देवी सेवा समिति को बिहार सरकार स्वास्थ विभाग द्वारा सम्मनित किया गया। कैम्प को सफल बनाने में पीएमसीएच की पूरी मेडिकल टीम का योगदान रहा। कैम्प को सफल बनाने में सुशील सुन्दरका, कमलेश सिंह, सतीश अग्रवाल, मुकेश हिसारिया,जगजीवन सिंह, मनीष बनेटिया, पंकज लाहूरका, सज्जन चौधरी, मुकेश कांत, जितेंद्र जीतू आदि मौजूद रहे.
आज विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर माँ वैष्णो देवी सेवा समिति ने अपने 27 सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर कुल 1014 यूनिट ब्लड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ब्लड बैंक में जमा किया है.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाइसेंस प्राप्त सरकारी और गैर सरकारी ब्लड बैंकों में आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में शामिल संस्थाओं के नाम कुछ यूँ हैं :-
1)पटना -माँ वैष्णो देवी सेवा समिति
2)खगड़िया – ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप
3)किशनगंज -किशनगंज ब्लड डोनर्स
4)जहानाबाद -रक्त सेवा परिवार
5)पटना -माँ पटनदेवी गौ मानस सेवा संस्थानम
6)नवादा -हेल्पेर्स ग्रुप ऑफ नवादा
7)सहरसा -Just For Help
8)मधुबनी -Blood Plus
9)बेतिया -रक्तदान समूह बेतिया
10-बेगुसराय -जयमंगला वाहिनी रक्तदान समूह
11)पुर्णिया -युवा जागृति मंच
12)गया -शहीद भगत सिंह ब्रिगेड
13) सहरसा-रक्तदान जागरूकता सेवा समिति
14)मुंगेर -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
15)मोतिहारी -माँ बौधि रक्तदान समूह
16)दरभंगा -नेशनल ब्लड आर्मी
17)वैशाली- इंडियन एग्जाम ग्रुप ऑफ फाउंडेशन
18)मीरगंज (गोपालगंज)-औघड़दानी रक्तदान समिति
19)सहरसा -Change For Sure
20)मीरगंज (पुर्णिया )अखंड इंडिया फाऊंडेशन
21)कसबा (पुर्णिया )अखंड इंडिया फाऊंडेशन
22)सीवान -डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम
23)समस्तीपुर -सनातन रक्तदान समूह
24)सहरसा -मारवाड़ी महिला समिति
25)समस्तीपुर -बिहार यूथ फेडरेशन.