बहुत दिनों बाद एक पुराने मित्र को याद आई मेरी तो वह मिलने चला आया. मैं और वो छत पर टहलने लगें. वह बातें मुझसे कर रहा था मगर नज़र थी पास वाले छत पर जहाँ थी एक खूबसूरत लड़की. एक पल भी नहीं बिता कि अचानक वह नीचे चली गई. मित्र थोड़ा परेशान हुआ. “अरे, मैं तो भूल ही गया मुझे एक जगह जाना था. अच्छा चलता हूँ देर हो रही है”, इतना कहकर वह भी आँखों से ओझल हो गया.