
इस पुनीत कार्य में स्कूल की एकेडमी डायरेक्टर ममता मेहरोत्रा, लोकगायिका नीतू नवगीत एवं कार्टूनिस्ट पवन टून ने उपस्थित होकर अपना बहुमूल्य समय देते हुए बच्चों को निर्देश दिया एवं उनके लिए संकल्पों को पूरा करने का उन्हें आशीर्वाद दिया.
इस सफल आयोजन के बाद ममता मेहरोत्रा जी ने कहा कि “लिट्रा पब्लिक स्कूल अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति दृढ़संकल्प हैं जो समय समय पर बच्चों के बीच में बच्चों के साथ ऐसे आयोजन करता नजर आता है जो सामाजिक संदेश फैलाते हैं.”