
कार्यक्रम की शुरुआत इस संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती ममता मेहरोत्रा एवं आशा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से की गई. दोनों माननीय सदस्यों ने सभी लाभन्वित महिलाओं को संस्था के बारे में विस्तार से बताया. संस्था की महासचिव डॉ. पूनम चौधरी ने इसे जॉब मेला की संज्ञा दी. इसके तहत कुल 11 ज़रूरतमंद महिलाओं को लाभान्वित किया गया.
धन्यवाद ज्ञापन संस्था की संयुक्त सचिव डॉ. आशा त्रिपाठी के द्वारा किया गया. इस अवसर पर श्रीमती सुनीता सिंह, डॉ. उज्ज्वला शाही, श्रीमती सुमिता सिंह, श्रीमती अनु अग्रवाल सहित संस्था की अनेक सम्मानित सदस्या उपस्थित रहीं.