27 अप्रैल को हरिद्वार के गॉडविन होटल में स्की एंड स्नोबोर्ड इंडिया का विशेष आम बैठक और चुनाव सम्पन्न हुआ। भारतीय ओलंपिक संघ के निगरानी में हुए इस चुनाव में सर्वसम्मति से रूप चंद नेगी को अध्यक्ष और मोहम्मद अरशद को महासचिव के पद पर निर्वाचित किया गया। अभिषेक जोशी और अब्दुल रजक को उपाध्यक्ष जबकि रेणुका एल पुराद को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। वहीं अब्दुल रहीम और लूदर चंद ठाकुर संयुक्त सचिव के रूप में निर्वाचित हुये। संघ के कार्यकारी सदस्य के तौर पर दसारी गरिमा राव और तमन्ना ख़ातून को चुना गया।
बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त इस चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। योगेश्वर दत्त ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से लोकतांत्रिक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ। स्की एंड स्नोबोर्ड इंडिया के राज्य प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति से सभी सदस्यों को निर्वाचित किया। चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील दुष्यंत मेहता को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया था।
स्की एंड स्नोबोर्ड इंडिया के नवनिर्वाचित महासचिव मोहम्मद अरशद ने कहा कि, नई कार्यकारिणी पूरी ऊर्जा के साथ स्की एंड स्नोबोर्ड के विकास के लिए काम करेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि भारतीय खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण और सुविधाएं मिले, ताकि भारत विंटर गेम्स में भी विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा सके।
स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ बिहार के महसचिव जितेंद्र कुमार मिश्रा और कोषाध्यक्ष अयान वत्स ने संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है। उन्होंने ने बताया कि बिहार की तरफ से सचिन मिश्रा इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए।