

पटना, बिहार में हो रहे 28 अक्टूबर, 3 नवम्बर और 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए ‘बोलो ज़िन्दगी फाउंडेशन’ ने मतदाता जागरूकता के लिए एक भोजपुरी पॉप सॉन्ग का ऑडियो-वीडियो निर्माण किया जिसमे मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके गीत को लिखा है बोलो ज़िन्दगी के निदेशक राकेश सिंह ‘सोनू’ ने और गायन व संगीत हैं अल्फ़ाज़ बैंड के. गाने के बोल कुछ यूँ हैं –

“आईल बा चुनाव के मौसम
वोटवा करे के बा एकदम
काहे कि हमनी के ई अधिकार बा
हमनिये के चुने के सरकार बा.
Vote is my power
Vote is my right. -(2)………

राकेश सिंह ‘सोनू’ ने बताया कि “वे और उनकी टीम बहुत पहले से सोशल अवेरनेस के कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है. इस बार उन्होंने अल्फाज़ बैंड के युवाओं के साथ मिलकर ये मतदाता जागरूकता सॉन्ग बनाने की प्लानिंग की. अल्फ़ाज़ बैंड के युवा कलाकार भोजपुरी के प्रति समर्पित हैं और भोजपुरी गीतों को वल्गैरिटी से बचाने के उद्देश्य से बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं. वे साफ सुथरे भोजपुरी गीतों को पॉप और रॉक स्टाइल में प्रस्तुत करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा और खासकर पढ़े लिखे लोग भी भोजपुरी गीत सुनना पसंद करें. बिहार चुनाव 2020 को देखते हुए मतदाता जागरूकता को लेकर लिखे गए इस भोजपुरी गीत को अल्फ़ाज़ बैंड के इन युवाओं ने काफ़ी आकर्षक बना दिया है, जिसे हर वर्ग के लोग पसंद करेंगे.”
राकेश सिंह ‘सोनू’ के लिखे इस गीत पर कम्पोजिशन व म्यूजिक दिया है अल्फ़ाज़ बैंड से जुड़े जन्मेजय चौहान ‘जैज़’ ने तो वहीं मुख्य गायक हैं ध्रुव, सहयोगी गायक हैं प्रकाश शरण जो गिटारिस्ट भी हैं. इस गीत का वीडियो शूट एवं एडिट किया है प्रीतम कुमार ने. बोलो ज़िन्दगी यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर यह गीत देखा-सुना जा सकता है.
इस गीत के निर्माता राकेश सिंह ‘सोनू’ ने बताया कि हमारे इस गीत को अल्फ़ाज़ बैंड के ये युवा कलाकार विभिन्न न्यूज चैनलों यथा, न्यूज़ 24 और न्यूज़18 पर अपनी रॉकिंग प्रस्तुति देकर पब्लिक को मतदान के लिए जागरूक कर चुके हैं.