पटना में पंजाब नेशनल बैंक में सहायक प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकीं महिमा प्रभाकर बीपीएससी की 64 वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विधानसभा सचिवालय में प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर चयनित हुईं हैं.
इनके पिता रमेश पासवान के अनुसार, बचपन से ही महिमा का लगाव पढ़ने-लिखने की ओर ज्यादा रहा है. जब भी उन्हें पॉकेटमनी मिलती वो उससे भी पढ़ाई के लिए किताबें खरीदकर घर ले आती थीं. उनकी इस कुशाग्र प्रतिभा को देखते हुए उनकी माँ रेणु देवी ने महिमा को बचपन से ही घर के कामकाज से दूर रखा.
महिमा बचपन से ही सिविल सेवा में जाने के ख्वाब देखा करती थीं. पटना वीमेंस कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद महिमा ने बैंकिंग परीक्षा उत्तीर्ण कर बैंक ज्वाइन कर लिया, लेकिन अपने बचपन के ख्वाब पूरे करना नहीं भूलीं. बैंक में कार्यरत होते हुए भी वह बीपीएससी परीक्षा की तैयारी में जी-जान से जुटी रहीं. जिसका नतीजा आज सबके सामने है. महिमा इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और माता-पिता की तपस्या को देती हैं.