
श्रीमती सुषमा साहू ने सभी से आगे बढ़कर सहयोग करने के का आह्वान किया। इस अवसर पर पार्क की स्थिति सुधारने के लिए सभी से सहयोग राशि जमा की गई। पूर्व फौजी श्री संजय पांडे ने बताया कि “पार्क के एक छोटे से हिस्से में हम एक बेरोजगार व्यक्ति देवन झा को रोजगार देने हेतु एवं पार्क की सफाई, देखभाल के लिए 1000 पौधे से एक नर्सरी की स्थापना करेंगे और इन पौधों को बेच कर जो राशि आएगी उससे उसका जीवन यापन होगा। उस ब्यक्ति को माली का काम सिखाया जाएगा ।”
श्रमदान के बाद पार्क में ही सभी के बीच 30 मिनट की एक परिचर्चा रखी गयी जिसमे सभी लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए।
श्रमदान के बाद सभी लोगों ने पार्क को साफ रखने का प्रण लिया और आगे कैसे इसे स्वच्छ पार्क के रूप में बदला जाए इस पर विचार किया गया तथा एक जरूरतमंद को रोजगार देने एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु इस कार्य को करने की एक छोटी से कोशिश पहली बार कर नई पहल की खूंटी के द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल थे – डॉ राजीव भट्ट, रूप किशोर अग्रवाल, जै गोपाल भगत, मुकेश मोदी, प्रो.आर के सिंह, संजय अग्रवाल, महेश यादव, अंजनी सिन्हा, उर्मिला संथालिया, दया अग्रवाल, अंजनी सिन्हा, रंजीत सिन्हा, सुनीता, उषा कृष्णा, तनुजा इत्यादि।