
कोरोना काल में पूरी दुनिया हीं डिजिटल पर केन्द्रित हो गई है। जिन लोगों को डिजिटल का ज्ञान नहीं है, वह मुश्किल में पड़ गये हैं। अंशु चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोगों को डिजिटली साउंड बनायें ताकि उनका जीवन सरल-सरज बने। इसके लिए वह अपने केंद्र ‘’ अचीवर्स आईटी सोल्यूशंस ‘’ द्वारा चैन टीचिंग की व्यवस्था कर रहे हैं, जिसमें मुझसे सीखिए और, और पाँच लोगों को सीखाइये का फार्मूला काम कर रहा है। इस रणनीति के तहत अंशु ने पूरे राज्य में 50 से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग देके रोजगार दिलाया है और उनके द्वारा इस मुहिम को आगे बढ़ाने की कोशिश जारी है।
अंशु दीक्षांत देश-दुनिया के दिग्गजों की कहानी कहने वाले चैनल ‘’ अचीवर्स जंक्शन ‘’ के लोकप्रिय शो ‘’ करियर जंक्शन ‘’ के होस्ट भी हैं। इस शो के माध्यम से वह अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट से उस क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं पर बातचीत करते हैं, जिससे देश के लाखों युवा लाभान्वित होते हैं।
वो आगे कहते हैं कि “हमारे बिहार के युवा दूसरे राज्यों में जाकर अच्छा कर रहे हैं तो क्यों नहीं उनके लिए यहीं पर वो सुविधा दी जाय कि यहीं आकर वो सेटल हो जाये। वैसे तो बिहार डिजिटल क्रांति से अछूता नहीं है, परंतु यहां स्टार्टअप इकोसिस्टम उस प्रकार से डेवलप नहीं हो सका है, जैसा कि दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद या पुणे में हुआ है। यहां के युवा रोजगार के लिए पहले से ही अन्य प्रदेशों में बड़ी संख्या में पलायन कर चुके हैं।”
6 साल इण्डिया में और लगभग 1.5 साल विदेशों में अनुभव हासिल करने के बाद अंशु को लगा कि अब कुछ अपना शुरू करने का वक्त आ गया है। तभी देश में डिजिटल इंडिया अभियान का आगाज हुआ था। इंटरनेट डाटा की खपत बहुत तेजी से बढ़ रही थी। लगभग हर हाथ में स्मार्टफोन पहुंच गया था। वह बताते हैं कि मुझे लगा कि इस डाटा का इस्तेमाल बिजनेस को ग्रो करने और कुछ सिखने में हो सकता है। बड़े शहरों में तो ऐसा हो रहा था, लेकिन छोटे शहरों में लोग ऐसा नहीं कर पा रहे थे। फिर मैंने विदेश की नौकरी छोड़ अपने गृह प्रदेश बिहार की राजधानी पटना में डिजिटल मार्केटिंग एवं आइटी कंपनी शुरू करने का फैसला लिया।
वह बताते हैं, शुरू में मेरे घरवाले बहुत डरे हुए थे कि विदेश की नौकरी छोड़कर पटना में बिजनेस करना कितना सही होगा। अंशु कहते हैं कि बिहार जैसे राज्य में आइटी संबंधी स्टार्टअप करना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन मैंने इसे स्वीकार किया। लोगों को डिजिटल मार्केटिंग से अवगत कराना आसान नहीं था, क्योंकि वे वर्षों से पारंपरिक तरीके से बिजनेस करते आ रहे थे।
अंशु की कंपनी ‘’ अचीवर्स आईटी सोल्यूशंस ‘’ राज्य की अग्रणी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है, जो आइटी, पीआर, ब्रांडिंग और ट्रेनिंग जैसे क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रही है।