पटना, 9 मई 2022, जागो भारत अभियान के तत्वधान मे कार्यालय स्थित अधिवास श्री राम टावर कंकड़बाग में माँ भारती के अमर सपूत, अद्भुत सेनानायक, अद्वितीय योद्धा, भारतीय स्वाभिमान की ओजस्वी हुंकार, भारत के महानायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती सौहार्द वातावरण में मनाई गयी !
युवाओं ने पुष्प अर्पणकर अपने भाव व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रबंधक निदेशक समाजसेवी योगीराज आर्यन ने कहा, “आपका बलिदानी जीवन युग-युगांतर तक राष्ट्र उपासना के लिए हमें प्रेरित करता रहेगा।” इस मौके पर राहुल कुमार सिंह, रोशन कुमार, रणधीर कुमार, पिंटू कुमार, अमन सिंह, दिलीप कुमार, विमलेश सिंह सोनू कुमार एवं कई साथी मौजूद थे।