
श्री मिश्र ने कहा कि “नमामि गंगे की ओर से बीते माह ही माननीय मंत्री को ज्ञापन देकर कोरोना को लेकर बंद गंगा आरती को पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया था।” उन्होंने बताया कि “प्रत्येक शनिवार और रविवार को गंगा आरती का कार्यक्रम होगा जिसमें कोविड नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। 23 अगस्त को गंगा आरती का ट्रायल किया जा चुका है।” श्री मिश्र ने पटना की तर्ज पर न केवल सोनपुर बल्कि राज्य के अन्य भागों में भी गंगा आरती को लेकर पर्यटन विभाग की पहल पर हर्ष व्यक्त किया है।
श्री महाजन ने कहा कि “गंगा मैया के प्रति आमजनों में गहरी आस्था है। गंगा आरती में लोगों की भागीदारी लोगों की पवित्र भावना को भी प्रकट करती है। गंगा आरती को शुरू करने के संबंध में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है।”