पटना, 2 सितंबर, प्रदेश भाजपा नमामि गंगे के संयोजक प्रभाकर कुमार मिश्र और भाजपा नेता शैलेश महाजन ने राजधानी के गांधी घाट पर गंगा आरती शुरू करने के निर्णय का स्वागत करते हुए आज माननीय पर्यटन मंत्री श्री नारायण प्रसाद जी से मुलाकात कर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किए।
श्री मिश्र ने कहा कि “नमामि गंगे की ओर से बीते माह ही माननीय मंत्री को ज्ञापन देकर कोरोना को लेकर बंद गंगा आरती को पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया था।” उन्होंने बताया कि “प्रत्येक शनिवार और रविवार को गंगा आरती का कार्यक्रम होगा जिसमें कोविड नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। 23 अगस्त को गंगा आरती का ट्रायल किया जा चुका है।” श्री मिश्र ने पटना की तर्ज पर न केवल सोनपुर बल्कि राज्य के अन्य भागों में भी गंगा आरती को लेकर पर्यटन विभाग की पहल पर हर्ष व्यक्त किया है।
श्री महाजन ने कहा कि “गंगा मैया के प्रति आमजनों में गहरी आस्था है। गंगा आरती में लोगों की भागीदारी लोगों की पवित्र भावना को भी प्रकट करती है। गंगा आरती को शुरू करने के संबंध में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है।”