
इसी के तहत संस्था के सदस्यों ने ये निर्णय लिया कि वैसी ज़रूरतमंद महिलाओं को जो खुद का रोजगार करना चाहती हैं उन्हें मुखयधारा से जोड़ने के लिए ठेले दिए जायेंगे. उसी क्रम में आज 20 जनवरी, 2022 को ख़ुद का रोजगार करने की इच्छुक ज़रूरतमंद महिलाओं को 7 ठेले इमदाद कमिटी की तरफ़ से डोनेट किये गयें.
मौके पर इस संस्था की तरफ़ से ममता मेहरोत्रा, आशा त्रिपाठी, पूनम चौधरी, साधना जी, आशा सिंह एवं वीणा गुप्ता वहाँ मौजूद रहीं जिन्होंने अपने इरादों को आज अमलीजामा पहनाते हुए इस नेक कार्य को अंजाम दिया.