पटना के नेपालीनगर स्थित इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल में 6 मई को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ.
स्कूल संस्थापिका डॉ•बी• प्रियम ने दीप प्रज्वलित कर प्री प्राइमरी से प्राइमरी कक्षा में प्रमोट हुए बच्चों एवं प्राइमरी से सेकेंडरी कक्षा में प्रमोट हुए बच्चों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र , गाउन और कैप के साथ सम्मानित किया।
बच्चों के उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए डॉ. बी. प्रियम ने कहा – “शिक्षा एक ऐसी यात्रा रहती है जो शायद अस्थायी कदमों के साथ शुरू होती है और हमें ऊँचाइयों तक ले जाती है।”
बच्चों ने शुरुआत वेलकम सॉन्ग द्वारा किया। छोटे बच्चों ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी के मन को उल्लास से भर दिया ।
डायरेक्टर श्रीमती मेधा जी ने कहा- “जीवन में कुछ पाने के लिए हमेशा मन में सीखने की इच्छा को बनाकर रखना चाहिए।”