25 सितंबर, NNF और IAP बिहार शाखा द्वारा आयोजित सेमिनार में पटना के होटल मौर्या में 100 से ज्यादा शिशुरोग विशेषज्ञों का जुटान हुआ.
इसमे बैंगलोर से आई डॉ नन्दिनी मुन्दकुर ने बताया कि हमारा मस्तिष्क 2 साल में 80 प्रतिशत बढ़ता है और 3 साल में 90 प्रतिशत। किसी भी बच्चे में शारिरिक अथवा मानसिक कमी को 3 – 4 सालों के अन्दर आसानी से ठीक किया जा सकता है। बच्चों के विकास की जांच जन्म के तुरन्त बाद अगर कमी हो तो सही थेरेपी जितनी जल्द ही सके शुरू करनी चाहिए नही तो बाद में दिव्यंगता रह जाती है।
NNF के अध्यक्ष डॉ श्रवन कुमार ने बताया कि डॉ नन्दिनी मुन्दकुर ने बच्चों के विकास की हर था कि कमी का पता लगाने के लिए एक एप्प “ट्रैक्ट एंड एक्ट” को बनाया है जिसे कोई भी निःशुल्क प्ले स्टोर से डॉउनलोड कर सकता है। चिकित्सक के अलावा बच्चों में अभिभावक भी बच्चे के विकास के कमी को जान कर सही थेरेपी कर सकते हैं। चुकि पहले 34 साल में मस्तिष्क का विकास तरजि से होता का अतः जितनी जल्द हो सके बच्चों की सही थेरेपी शुरू होनी चाहिए।