
दिनांक 9 सितंबर 2025 को बिहार कमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन (अंटाघाट) पटना के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री रामेश्वर प्रसाद शाही की तस्वीर का अनावरण किया गया। इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के माननीय प्रभारी मुख्य न्यायाधीश श्री पी बी बजन्थ्री एवं अन्य माननीय न्यायमूर्तिगण ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सञ्चालन श्री गौतम केजरीवाल ने किया। बिहार कमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष श्री पी. के. मिश्रा, महासचिव श्री मनीष बनेतिया, कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर महतो, श्री तनवीर कुमार, श्री पंकज कुमार, श्री सदन कुमार, श्री राजीव कुमार, श्री विशाल रोशन, श्री कुणाल कुमार, श्री सतेंद्र राज, श्री राज कुमार झा , श्री कन्हैया झा, श्री सुनील कुमार सिन्हा, श्री संजीव कुमार, श्री शंकर मोड़ मिश्रा, श्री मणि कांत वर्मा, श्री संजय ओझा एवं अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री रामेश्वर प्रसाद शाही वरीय अधिवक्ता के परिवार के बहुत से सदस्य उपस्थित हुए एवं सभी की उपस्थिति में श्री शाही की तस्वीर का अनावरण माननीय प्रभारी मुख्य न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य सचिव, बिहार सरकार, श्री प्रत्यय अमृत, माल एवं सेवा कर आयुक्त श्री संजय कुमार, बिहार सरकार एवं माल एवं सेवा कर विभाग बिहार सरकार के कई गणमान्य अधिकारीगण ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस संगठन के अध्यक्ष श्री पीके मिश्रा द्वारा माननीय न्यायाधीशगण एवं उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए स्वर्गीय श्री रामेश्वर प्रसाद शाही के संघर्षमय जीवन का एक संक्षिप्त चित्रण प्रस्तुत किया गया। उनके बाद अधिवक्ता श्री देशबंधु गुप्ता ने भी सभा को संबोधित करते हुए अभिभावक श्री रामेश्वर प्रसाद शाही के जीवन काल से जुड़े कुछ अनुभव एवं ज्ञानपीठ घटनाओं को साझा किया।

इस कार्यक्रम में माननीय पटना उच्च न्यायालय एवं कर संबंधी कानून के क्षेत्र में कार्यरत कई बुद्धिजीवी एवं विद्वान अधिवक्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए | महासचिव श्री मनीष बनेटिया द्वारा धन्याद ज्ञापन करते हुए पटना उच्य न्यायालय के माननीय मुख्या नयायधीश अवं अन्य न्यायधीशों, बिहार सरकार के मुख्य सचिव, वाणिज्य कर विभाग के सचिव, एवं अन्य सभी अधिवक्ताओं को उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया | बिहार कमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन कर संबंधी कानून के क्षेत्र में वकालत करनेवाले अधिवक्ताओं का एक व्यवस्थित संगठन है, जिसकी स्थापना कई वर्ष पूर्व की गई थी एवं समय के साथ बीते कुछ वर्षों में यह संगठन विकासशील रहा है एवं वर्तमान में एक अच्छे प्रारूप में अपना स्थान अंकित कर पाया है। यह कार्यक्रम इस संगठन से जुड़े अधिवक्ताओं को नई आशा एवं शक्ति प्रदान करेगा।