सारण जिला नया गांव स्थित इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल में 24 अगस्त को 27 वां फाउंडर्स डेसमारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापिका श्रीमती डॉ. बी. प्रियम द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने स्वागत-गान गाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशिका मेधा सिंह भी मौजूद थी।
स्कूल के वाइस प्रिंसिपल संजीव सर ने फाउंडर के स्नेह, साहस, दृढ़ संकल्प और संस्था के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा के बारे में विद्यार्थियों को बतलाया। उन्होंने संस्थापिका का मंच पर स्वागत एक शायरी के साथ किया और उनके सम्मान में कहा कि – “मैं अकेला ही चला था, जानिब ए मंजिल मगर, लोग साथ आते गए, और कारवां बनता गया”।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोयम रेसिटेशन, स्टोरी टेलिंग, डांसिंग और सिंगिंग में हिस्सा लिया । विद्यालय के इंचार्ज अजमत, अजीत, चंद्रभूषण मिश्रा, भावेश, अखिलेश, श्वेता झा, स्वीटी, प्रीति कमल आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
फाउंडर श्रीमती बी. प्रियम ने फाउंडर्स डे से संबंधित बातें बच्चों से साझा की। उन्होंने कहा कि यह एक टीम वर्क है जिसमें सभी का सहयोग और योगदान आवश्यक है।