पटना, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर (नया गांव ) जिला सारण के इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल के प्रांगण में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक व बच्चों ने मिलकर योगा शिक्षक अजीत की देखरेख में सूर्य नमस्कार ,पद्मासन ,ताड़ासन, चक्रासन जैसे योग का अभ्यास किया।
इस अवसर पर स्कूल की फाउंडर डॉक्टर बी. प्रियम व निदेशक मेधा सिंह मौजूद थीं। फाउंडर डॉक्टर बी. प्रियम ने योग दिवस के अवसर पर बच्चों को सूर्य नमस्कार , पद्मासन ,ताड़ासन, प्राणायाम जैसे आसन के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति सिर्फ स्वस्थ और निरोग ही नहीं रहता बल्कि इससे मानसिक क्षमता का विकास होने के साथ साथ एकाग्रता भी बढ़ती है।