पटना, आजादी के 75 वीं बर्षगाँठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर, बख्तियारपुर ,पटना में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। भारत माता पूजन के साथ स्वतंत्रता की बलिवेदी पर आत्मोत्सर्ग करनेवाले अमर योद्धाओं की तस्वीरों के आगे दीप जलाकर पुष्पार्चन किया गया। विद्यालय कार्य समिति के अध्यक्ष रामईश्वर जी ने झंडोत्तोलन किया। भारतमाता के जयकारों और वंदे मातरम के उदघोषों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक श्रीमान भोला सिंह विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम में नए उत्साह का संचार हुआ। भैया बहनों के देशभक्ति गीतों और आकर्षक कार्यक्रमों ने सबको आह्लादित किया। इस अवसर पर समिति के अधिकांश पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
प्रधानाचार्य रमाकांत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास को बताया। मंच संचालन कर रहे दीपक कुमार सिन्हा ने देशभक्ति सायरी और जय घोष से वातावरण को गुंजयमान किया। डॉ. सुरेश द्विवेदी ने क्रांतिकारी वीरों की विजय गाथा बताई। विद्यालय की पूर्व आचार्य नीतू दीदी ने अपने संबोधन से गर्वित किया। बहन श्रेष्ठा ने समस्त आगत अतिथियों, आचार्य/कर्मचारी बंधु – भगिनियों एवम भैया- बहनों को सम्मानपूर्वक धन्यवाद किया। वंदे मातरम गीत के गायन के पश्चात खुशनुमे माहौल मे कार्यक्रम समाप्त हुआ।