पटना, 11 अक्टूबर, लिट्रा पब्लिक स्कूल, पाटलिपुत्रा में चित्रकला प्रतियोगि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी नन्हीं उंगलियों से आरी तिरछी रेखाओं के सहारे कैनवास पर मनभावन आकृतियां बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कुछ बच्चे मसलन अदिति आर्या, हम्माद कमर, यशी आनंद आदि ने तो बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें बनाकर अपनी शिक्षिकाओं को प्रभावित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले और सफल बच्चों को स्कूल की ओर से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल की ऐकेडमी डाइरेक्टर ममता मेहरोत्रा, प्राचार्या सुब्रता झा गौतम, शिक्षिका कंचन सिंह, सरीचा सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे ।
लिट्रा पब्लिक स्कूल की ऐकेडमी डाइरेक्टर ममता मेहरोत्रा ने बताया कि “बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा ऐसे एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटी का आयोजन समय- समय पर किया जाता रहता है।”
मौके पर मौजूद स्कूल की प्राचार्या सुब्रता झा गौतम ने कहा कि “कोरोना के कारण स्कूल बंद थे। फिर खुलने के बाद बच्चे स्कूल आने लगे हैं। ऑन-लाइन पढ़ाई के बाद अचानक से स्कूल आना और ऑफ लाइन पढ़ाई खी शुरुआत करने में छोटे-छोटे और नन्हें-नन्हें बच्चों को दिक्कत होती है। उनको स्कूल और पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए हम ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इससे पढाई से अलग उनकी प्रतिभा भी विकसित होती है।”