पटना, 24 से 26 सितंबर तक बिहार वुशू संघ एवं पटना वुशू संघ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय 11वीं बिहार राज्य वुशू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, स्कॉलर्स एबोर्ड स्कूल, महंगूपुर, पटना में सम्पन्न हुई. मुख्य अतिथि श्री तारकिशोर प्रसाद, माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार, गौरान्वित अतिथि श्रीमती सीता साहू, महापौर, नगर निगम, पटना, बिहार वुशू संघ के अध्यक्ष डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, सी.ई. ओ. श्री दिनेश मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. बी. प्रियम, महासचिव श्रीमती सुमन मिश्रा, स्कॉलर्स एबोड स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री राणा राहुल सिंह के साथ-ही -साथ पटना वुशू संघ के महासचिव श्री सूरज कुमार, उपाध्यक्ष श्री मुकेश नंदन, श्री राम छाबड़ा, श्रीमती नीलम छाबड़ा के द्वारा खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया.
प्रतियोगिता में बिहार राज्य के 25 जिलों से लगभग 300 सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर (बालक/बालिका) खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए. इस प्रतियोगिता में 119 अंक के साथ मुजफ्फरपुर जिला ने पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरा स्थान 103 अंक के साथ पटना जिला ने अपने नाम किया. तीसरे स्थान पर 89 अंक के साथ सारण (छपरा) तथा चौथे स्थान पर 84 अंक के साथ भोजपुर जिला रहा.
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु देवी, माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार के साथ ही साथ गौरान्वित अतिथि बिहार वुशू संघ के अध्यक्ष डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, सी.ई.ओ. श्री दिनेश मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. बी.प्रियम, पटना वुशू संघ के महासचिव श्री सूरज कुमार तथा स्कॉलर्स एबोड स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री राणा राहुल सिंह ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.
वहीं निर्णायक टीम को मोमेंटो देकर श्री संजय कुमार (सीतामढ़ी), श्री राजेश प्रसाद ठाकुर (भोजपुर), श्री राजेश सह (भागलपुर), श्री अनूप कुमार सिन्हा (पटना), श्री चंदन कुमार (भोजपुर), श्री मुकेश कुमार (बक्सर), श्रीमती नूतन कुमारी ( पटना), श्री विनय पंडित (सारण), सुश्री ईशा मिश्रा (मुजफ्फरपुर), सुश्री एमसी बदला (मुजफ्फरपुर), सुश्री भानु प्रिया (मुजफ्फरपुर), मो.अली (अररिया), श्री सतीश कुमार (कटिहार), मो. मकबूल (सिवान), श्री नरेंद्र कुमार (रोहतास), श्री अलोक कुमार (प. चम्पारण) को सफल आयोजन हेतु सम्मानित किया गया.