पटना,18 मई, ‘बोलो ज़िंदगी वेलफेयर फाउंडेशन’ ने पटना के राजापुर, मैनपुरा, इंदिरानगर, नेहरूनगर, दुजरा और मंदिरी के 30 से अधिक ज़रूरतमन्द परिवारों तक कुछ दिनों का राशन पहुँचाया. कोरोना के मारे ये वैसे लोग थें जिनका कामकाज लॉकडाउन की वज़ह से लगभग ठप्प हो चुका था या आमदनी का कोई जरिया नहीं था. कइयों के पास राशन कार्ड भी नहीं हैं.
चार्टेड एकाउंटेंट नवनीत श्रीवास्तव जी ने ‘बोलो ज़िन्दगी’ से सम्पर्क कर वैसे पीड़ित लोगों की मदद करने की इच्छा जताते हुए राशन सामग्री के 33 पैकेट तैयार कर भिजवा दिए थें जिनमे 3 किलो चावल,2 किलो आटा,500 ग्राम दाल,500 ग्राम आलू,200 ग्राम सरसो तेल,500 ग्राम नमक,1 पैक हल्दी,1 पैक सब्जी मसाला था.
जिन लोगों-परिवारों तक मदद पहुँची उनमें पेंटर, निजी ड्राइवर, राजमिस्त्री, लेबर मिस्त्री, दर्जी, गैरेज मिस्त्री, चाय का स्टॉल लगानेवाले, ऑटो चलानेवाले, मोची, ताले की चाभी बनानेवाले, पोस्टर डिजाइन करनेवाले पुरुष तो वहीं झाड़ू-बर्तन करनेवालीं, कुक का काम करनेवालीं, सिंदूर-रोड़ी बेचनेवाली महिलाएं शामिल थीं. इनमें 6 विडो महिलाएं भी थीं जो किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश कर रही थीं.
एक हफ्ते पहले भी ‘बोलो ज़िन्दगी वेलफेयर फाउंडेशन’ की टीम ने दानापुर, दीघा, मैनपुरा के 20 ज़रूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री की मदद पहुंचाई थी जिनमें दिव्यांग जन, घरों में झाड़ू-बर्तन करनेवालीं महिला, खटिया बुनकर घर चलानेवाली महिला जिसके कामकाज ठप्प हैं, ऑटो चलाकर बड़े परिवार की जिम्मेदारी उठानेवाले व्यक्ति जो फ़िलहाल लॉकडाउन में घर बैठ गए हैं, रोज कमाने-खाने वाले प्लम्बर मिस्त्री जिन्हें फ़िलहाल कोई काम ना मिलने की वज़ह से अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे इत्यादि शामिल थें.
इस कार्य के लिए एक महिला ने अपना नाम न जाहिर करते हुए ‘बोलो ज़िन्दगी’ के पास 3 बोरी आटा, 1 बोरी चावल और 10 किलो दाल भिजवा दियें थें. वहीँ सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंह ने भी अपनी तरफ से 1 बोरी चावल भेजकर सहयोग किया था. 20 ज़रूरतमंदों तक राशन सामग्री के पैकेट तैयार कर पहुँचाने के इस नेक पहल में ‘बोलो ज़िंदगी वेलफेयर फाउंडेशन’ टीम के राकेश सिंह सोनू, तबस्सुम अली व प्रीतम कुमार ने अहम भूमिका निभाई.